Get Happy Republic Day India Wishes in Hindi for Facebook, Whatsapp, Insagram and Twitter Post
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!
Happy Republic Day
फौज में मौज है;
हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;
इसके लिए भी रम है;
ज़िंदगी थोड़ी रिस्की है;
इसके लिए तो व्हिस्की है;
खानें के बाद फ्रुट है;
मरनें के बाद सैलूट है;
पहनने के लिए ड्रैस है;
ड्रैस में जरूरी प्रेस है;
सुबह-सुबह पी.टी है;
वॉर्निग के लिए सीटी है;
चलने के लिए रूट है;
पहनने के लिए D.M.S बूट है;
खाने के लिए रिफ्रैशमेंन्ट है;
गलती करो तो पनिशमेंट है;
जीते-जी टेंशन है;
मरने के बाद पेंशन है।
कहते हैं फौजी आधे पागल होते हैं.
सही कहते हैं..पागल होना भी चाहिये..
वर्ना किसमें इतना दम होगा जो
-60° के ग्लेसियर में..और
+55° के रेगिस्तान में दुश्मन के आगे सीना चौड़ा करके खड़ा हो जाएगा..
— ये हर किसी के बस की बात नही!
💐💐💐💐💐
#INDIAN ARMY#
जमीन की कीमत और
फौज की हिम्मत
कभी कम नहीं हो …सकती
दिल तो आशिक तोडते है साहब…….
हम तो सरहद के रखवाले हैं… Record तोडते हैं
अंजाम की फिक्र तो कायरों को होती है,
हम तो ARMY वाले है, 👈
जहाँ Risk होती है, वहाँ हमारी Entry Fix होती है….
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
जय जवान जय किसान
😞😞😞😞😞😞
कैसे सोती होगी वो हर माँ
जिसे पता है की सीमा पर उसका बेटा खड़ा हैं 😥
कैसे कमाता होगा वो हर पिता
जिसका बेटा दुश्मन के सामने खड़ा हैं😔
केसे चहकती होगी वो हर बहन
जिसके भाई का इंतजार बंदूक की हर गोली कर रही हैं 😔
कैसे काम करता होगा वो हर भाई
जो उसके आने का इंतजार कर रहा हो😔
कैसे जीती होगी वो नारी
जिसका सिंदूर कभी भी मिट सकता हे😔
कैसे रहते होंगे वो हर दोस्त
_जिनका यार कभी भी तिरंगे में लिपटा आ सकता हैं…….😥_Ek Sipahi✍🏽✍🏽
अच्छा लगे तो आगे भेजे *
😞😞😞😞😞😞😞😞 😞
INDIAN ARMY
भारतीय होने के नाते हम इतना तो कर सकते है
New Year Tha To Sab 25 Din Phle Wish karne lage 26 january Hai, Par Koi Msg Nai
.
.
.
.
Happy independence Day In Advance
“`ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .
..- ._.–.
‘-., .’
-‘ मेरा ‘-. ..
._.-.’ ❤ ‘ -‘ .-‘
‘._/| INDIA ”. ;’-
‘. /
‘. .’
\ /
‘
26 जनवरी, तक पूरे
INDIA मे
हर किसी के मोबाईल मे
ये मेसेज होना चाहिये
ये अपना फर्ज है!
मेरा भारत महान
वंदे मातरम्
🇮🇳 तिरंगा “”26,,, जनवरी तक सभी ग्रुप में पोहचाना आपकी जिम्मेदारी है.
⭐
💈🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💈🇮🇳🇮🇳🌐🇮🇳🇮🇳
💈🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
💈 🌿
💈 🌺
💈 🌱 🌸
💈 💐
💈 🍃 🍀
💈
💈 🍁 🌺
💈
💈🍂 🍃 🍂
💈 🌺
💈 🌸
🏨🏫
🏨🏢🏫
🏨🏢🏢🏢🏫
🚩जय हिन्द जय भारत“
Special for Indian army🙏🙏👨✈👨✈👩✈👩✈
जिस दिन हमारे देश से जातिवाद के नाम पर
आरक्षण हट जाएगा भ्रष्टाचार स्वमेव कम हो जाएगा…
आइये हमसब मिलकर भ्रष्टाचार मुक्त एवं
आरक्षण रहित देश बनाये और इसतरह से एक नया भारत बनाये 🙏
राष्ट्रीय गीत पर विरोधाभास करते है ये
ना जाने क्यों गद्दारी देश से करते है ये
ना मरते ना जीते इस वतन के लिए
बस तिरंगा फहराने के अधिकार के लिए सब करते है ये
और राष्ट्रीय गीत पर विरोधाभास करते है ये
यह आज़ादी क्या है,
यह गणतंत्र, संविधान क्या है,
यह किसी एक जाती, धर्म, वर्ग की नहीं है,
यह अनेक आवाज़ों की गूँज में,
एक देश का राग है,
एक रंग भी कम हो अगर,
तोह तिरंगा होगा क्या,
हर रंग ज़रुरी है,
हर रंग का खुलके बहना,
ही आज़ादी है,
~ एक देश का राग,
अभिषेक खत्री
Happy Republic Day.
Jai Hind!
देशभक्ति को नमन कर भारत को विश्व गुरु बनाना है
हमनें 26 जनवरी खुशियों से मनाया है
अब 27 जनवरी फर्ज के साथ निभाना है
हर गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे घूम-घूम माँ भारती को स्वच्छ बनाना है
गिरे हुए तिरंगे को उठा सम्मान दिलाना है
कचरा उठा उसे कचरा पेटी में डालना है
हम सब इसे माँ भारती कहते है
सेना सरहद कि रक्षा कर कर्तव्य निभाती है
हमें भी माँ के आँचल को स्वच्छ कर
माँ भारती के प्रति अपना कर्तव्य निभाना है
आओ हम सब को मिल
नया भारत बनाना है
सरहदों को भी फूलों से सजाना है
आवाम को प्यार सीखना है
हर आँखों में सच्चाई और ईमानदारी हो
ऐसा जहां बनाना है
सबके status में दिखेंगे आज ही वीर जवान
रोज हमे जवानी दिखाने से फुरसत नही मिलती
आज सब लगाएंगे जय हिंद का नारा
रोज हमे जातीवाद से फुरसत नही मिलती
आज लहरेगा तिरंगा सभी के दिलो में
रोज हमें इश्क लहराने से फुरसत नही मिलती
कोई जमीन से तिरंगा बड़ेही आदर से उठा के दिल से लगाएगा
रोज हमे बगल में पड़ा कचरा उठाने की नही सूझती
ठीक है आज एक दिन की देशभक्ति दिखी तो सही
रोज हमे भारत माँ, की माँओ की उतरती इज्जत नही दिखती
बखूबी दिखाएंगे हम देशभक्ति, दिलदारी
पर रोज हमे आरक्षण पे लड़ने से फुरसत नही मिलती ।
Today we are celebrating
Republic day but I can’t understand
Why we celebrating it because
Our constitution can’t provide
Justice on proper time when it need,
It’s only to show not to implement,
Soldiers are only driven as soil’s pot
Which break down only for politics &
Finally cheats soldiers family ,it’s not
What we seen by politicians,
I’m Sorrow about our leaders & time
for justice which never completed within
life period of human( 70-100 years)
दुआ है कि-
“सबके
ऊपर
दिन
दूनी,
रात
चौगुनी
रफ्तार से
बरस रही है
खुशहाली
हर पल हर DAY…
सबको मुबारक हो
यह गणतंत्र का DAY…!”
धन्यवाद
न्याय यहां सबको मिले, लोकतंत्र ऐसा होना चाहिए,
आजाद यहां सब रहे, स्वतंत्र ऐसा होना चाहिए।
जिन्होंने अपनी जान देकर, हमे आजादी दिलाई हैं
जिन्होंने अपनी परवा ना किये, हमारे लिए दिन रात युद्ध में गुज़ारी हो।
ऐसे वीर जवानों को सलाम हैं मेरा
आज इस दिन पर आप सबको प्रणाम हैं मेरा
अगर आप न होते, तो ये देश आजाद ना होता
अगर ये देश आज़ाद ना होता ,
तो किसिने आज झंडा फेहराया ना होता।
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए!
नया भारत बनाने का ख़्याल छोड़िये, इससे हमारा देश मिट जाएगा
अरे फ़िर तो कल नई पीढ़ी की नज़रों में, आज का युवा गिर जाएगा।
बनाना ही है तो बेहतर जहां बनाइये, जहाँ अपनेपन की आस हो
दूसरों के लिए भी एहसास हो,
यूँ इतने बेरहम भी न हो जाइए, कम से कम अपनों में तो विश्वास हो।
ज़रा सोच कर देखिये जनाब-
क्या हो अगर सब साथ हो जाएं, दुनिया में हम अपनी पहचान बनाएं
क्या हो अगर रातें अकेली न हों, धर्म और भक्ति एक पहेली न हों
क्या हो अगर गलियाँ साफ़ हो जाएं, कुछ छोटी बड़ी ग़लतियाँ माफ़ हो जाएं
क्या हो अगर किताबें बोझ न बनें, शहनाइयाँ भी सही वक़्त पर बजें
क्या हो अगर हर बेटी सक्षम हो जाए, और बेटा भी उसका रक्षक हो जाए
क्या हो अगर मन में असुरक्षा न हो, और खाली पड़ी कोई कक्षा न हो
क्यों सोचें हम वो हिन्दू है या मुस्लिम, क्या हो अगर सभी शिक़वे भूल जाएं
यूँ तो कहते हैं जल है तो जीवन है, क्यों न बेवजह बहने से इसे आज बचाएं
सोच कर सिर्फ़ सोचते न रह जाएं, इंसान हैं आप ये ज़िम्मेदारियाँ निभाएं। 🙏