Post Contents
Get Best Republic Day / Gantantra Diwas Quotes, Wishes, Shayari, Thoughts, Status in Hindi, Happy Republic Day Greetings / Wallpapers Images Free Download and Share on Facebook, Instagram, Whatsapp Status Update
मजहब है नही सिखाता कभी बैर करो,
इस बात का सभी को ज्ञान होना चाहिये।
राष्ट्र की एकता अखण्डता अटूट रहे,
इस हेतु जिंदा ईमान होना चाहिये।
जन गण मन या कि गायें वन्देमातरम,
लेकिन तिरंगे प्रति सम्मान होना चाहिये।
धर्म, भाषा, संस्कृति चाहे हो अलग लेकिन,
दिल में हमारे हिंदुस्तान होना चाहिये ।
मैं कर्मो से हिन्दू, धर्मो से मुसलमान हूं,
बहती गंगा में, अल्लाह का अज़ान हूं।
हाथ में गीता और जुबान पे कुरान हूं,
मैं बेशक धड़कता ‘हिंदुस्तान’ हूं।।
भारत के आज से जुड़ने में,
जो गर्व का भाव दिखाते हैं,
क्या उनको इसके इतिहास के,
नायकों का अंदाज़ा है।
भारत देश है हमारा और देश ने दिया हमें नागरिकता का इनाम|
करो अपने भारत के लिए कुछ ऐसा कि विश्व में हो जाये नाम||
गणतन्त्र दिवस की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिन्द
मेरा देश झगड रहा, या आगे बढ़ रहा, कुछ समझ नही रहा….
कभी सब ठिक लगता, तो कभी दिल मे नफरत का जहर घुल रहा….
मजहब के नाम पर सब एक अलग ही खेल खेंल रहे है….
वतन की मिट्टी लगाके दाव पर, सब अपना ही ग्यान पेल रहे है…
अब समय है, एक साथ खडे होकर, कदम से कदम मिलाने का…
नफरत की सलाखें तोडकर, देशप्रेम के फुल खिलाने का….
लहु औरो का माँगने से पहले खुद के खून के देता बनो
जकड़े देश की हालत देख कुछ सुधार के प्रणेता बनो
धन्य हो उठेगी माँ भारती सच पूछो तो उस दिन यारो,
बस जीवन मे कोशिश करके ‘नेताजी’ जैसे नेता बनो
कुछ हुए प्रसिद्ध, कुछ छिपे रह गए,
कुछ अपनों को छोड़कर, खो से गए।
इस देश को आज़ादी से महकाने में,
थे अनेकों जो हर पल डटे रहे।
ये आज के पहरेदार जो, देश चलाने का दावा करते हैं,
क्यों पीछे से फ़िर एक दूसरे पर, छीटा कसी करते हैं,
गर देश को ऊपर रखते हैं, ये गर्व दिखाने वाले इतना,
तो क्यों आख़िर देश को भूल, तू तू मैं मैं करते हैं।
है एक अनुरोध मेरा सबसे,
कि देश को गुटों में मत बटने दो,
जिसको पाने में इतना लहू बहा,
उस आज़ादी को यूं ना मिटने दो।
गूंजता रहेगा सदियों तक ऐसा “अंजाम” लिख देंगे,
लहू के हर कतरे से “भारत मां” तेरा नाम लिख देंगे..
गुल खिला तो गुलसिता बना,
तिरंगा खिला तो हिंदुस्ता बना,
हिंदुस्ता खिला तो जहा बना,
हम खिले तो वतन बना,
वतन खिले तो हम,
।।वंदे मातरम् वंदे मातरम।।
जय हिंद जय भारत
Happy Republic Day Status in Hindi Wishes
मेरे गांव का वह कच्चा स्कुल जिसकी नीचे नन्हे बच्चे पढ़ते है,
बंद है दरवाजे तो क्या अपनी तकदीर खुद लिखते है,
वाट्सऐप की तो पता नही, परंतु दिल में तिरंगा रखते है।
Happy Republic Day
कुछ परिन्दे आज फिर आसमान में..
वीरता के जीवंत वो प्रमाण में..
मिल साथ झूमते खा रहे कलाबाजियाँ..
तरकश के तीर जैसे चढ़े हो फिर कमान में..
शहीदों के कारण ही मेरा अब ये देश हिंदुस्तान बचा है,
सम्भाल कर रखना संविधान को, इससे भारत महान बना है।
मजनुओं से इश्क की तालीम भी ली है मैंने
मगर, उन्हें सिखाकर आया वतन से इश्क करना
हिन्दू ( मुस्लिम से)-
कैसी ये देशभक्ति, कैसी ये झूठी शान,
जो बचा न सके किसी निर्दोष की जान,
क्यों नही मान लेते, की
अल्लाह भी सबके, सबके है भगवान,
तुझमे भी आधा हिंदुस्तान,
मुझमे भी आधा हिंदुस्तान…
मुसलमान ( हिन्दू से )-
ठहरो! भाईजान
तू मनाता है दीवाली, मैं मनाता हूँ रमजान,
तुमने पड़ी है गीता, मैंने पड़ी है कुरान,
पर मुझे भी है वेदों-पुराणों का ज्ञान,
क्योंकि मैं हूँ पड़ा-लिखा मुसलमान,
तुझमे भी आधा हिंदुस्तान,
मुझमे भी आधा हिंदुस्तान…
चन्द पल की देशभक्ति का दौर है साहब
जो बस 15 अगस्त और 26 जनवरी को आता है।
पर कहने को हम स्वतंत्र हैं.🥰
गरीब रिक्शेवाले पुलिस बालों को अपने रिक्शे में बैठाने से डरते हैं
कि उनकी मजदूरी मिलेगी या नहीं पता नहीं…..
पर कहने को हम स्वतंत्र हैं.
आम आदमी सरकारी दफ्तरों में जाने से डरता है
कि बिना रिश्वत उसका काम हो पाएगा या नहीं पता नहीं…..
पर कहने को हम स्वतंत्र हैं.
महिलाएं गहने पहन कर सड़कों पर निकलने से घबराती हैं
कि वो वापस सही सलामत आयेंगी या नहीं पता नहीं…..
पर कहने को हम स्वतंत्र हैं.
सरेआम ल़डकियों का Rape होता रहेगा और मदद तो दूर की बात
कोई गवाही देने तक को आगे नहीं आएगा…..
पर कहने को हम स्वतंत्र हैं.
बीच बाजार नेता जी का लड़का आम जनता के दिलों में खौफ फैलाएगा,
आवाज उठाने वाले को मार दिया जाएगा….
पर कहने को हम स्वतंत्र हैं.
गणतंत्र का तो झूठा फ़साना है,❣️
अब तो राजनीति का ज़माना है.🇮🇳
ये तिरंगा हमारा शान है,
यहाँ के हर लोग हमारे दिल में बसते हैं ,
जब भी करता है मन खुशियाँ मनाने की
तो हम राष्ट्रगीत पर झुम लेते हैं ,
और जब भी याद आती है माँ की
तो हम इस धरती को चुम लेते हैं ।
PROUD TO BE AN INDIAN
यहाँ तोहफ़ों में बेटियों को तहज़ीब
और बेटों को सरफ़रोशी दी जाती हे,
में उस वतन से हूँ जहाँ हर वतन को इज़्ज़त दी जाती हे।
Hum toh mitt jaye gy teri shaan ki khatir,
“Aye watan”
Tum ko zinda rehna hai qayamat ki sehar hone tak…
Happy Republic Day
आज़ादी..!
देश आज़ाद है और
हम गुलाम..
अमीर आज़ाद है ग़रीब
गुलाम..
नेता आज़ाद हैं जनता
गुलाम..
मर्द आज़ाद हैं औरत
ग़ुलाम..
कैसी आज़ादी..
कैसे आज़ाद हम..।
उमड़ा करती है दिल में लौह कहीं
रूका है तुफान क्रांति का वहीं कहीं
जो भस्म कर दे सबकुछ,
जिंदा हूँ दिल में लेकर इतनी ज्वाला
क्योंकि हैं तिरंगे का तिरंग-विहार वहीं कहीं।।
Happy Republic Day Status / Gantantra Diwas Images