Get Latest Happy New Year Wishes in Hindi, Naye Saal Ki Shayari Hindi Mein, Nav Varsh Ki Badhai Status With Images for Instagram, Twitter, Facebook and Whatsapp, You Can Share With Your Friends and family
नया साल, नया सवेरा,
हर सपना हो आपका पूरा।
Happy New Year
शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!
हैप्पी न्यू ईयर
दिल में तेरा ही अरमान, तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान, तेरी एक नजर का सवाल हैं
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आया झूम कर नया साल
लाया खुशियां हज़ार
खुश रहे आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए,
पहला दिन है, नए साल का
जी भर के आनंद लीजिए.
HAPPY NEW YEAR
हर दिल अजीज
हर दिल खुश होते है मेरे दादा,
आप मनाओ हजार और नववर्ष
करो हमसे यह वादा।
Happy New Year
पुराने साल की किताब बंद करो,
नये साल के नए अध्याय को लिखने को तैयार हो जाओ।
खुशियों की कलम उठाओ,
हर पल को हसीं से रंगो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।
इन्हें भी देखें…