Here is Selected Happy Nag Panchami Wishes, Quotes, Greetings, Shayari, Thoughts in Hindi Status for Instagram, Facebook and Whatsapp. Share With your Friends and Family on Social Media Platform.
भगवान शिव सावन की पावन,
मास में आप लोगों के पूरे,
परिवार की रक्षा करें.
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
शिवजी के गले में स्वर,
अपने फन पर लेकर पृथ्वी को,
लिया है तार,
ऐसे नाग देवता को,
हमारा कोटि कोटि प्रणाम.
नाग पंचमी जब आती है,
खुशिया अपार लाती है,
साँपों को दूध पिलाते है,
भगवान शिव का आशीर्वाद पाते है.
Nag Panchami Shayari in Hindi
हर-हर हो महादेव शिव का,
हर पल नाम तुम्हारा जपे,
नाग-पंचमी का आया त्योहार,
शिव को करते हम नमन बारम्बार,
शिव बाबा करें बेड़ा पार
आई है सावन के महीने में,
नाग-पंचमी की पावन बेला,
आओ सब मिलकर इसे मनाएं,
और साथ में जाएँ देखने मेला,
बधाई हो नाग-पंचमी की
बढ़िया-बढ़िया पकवान खायें,
और सापों को दूध पिलाये,
भगवान शिव खुश होंगे भक्तों से
हमारी तरफ से आपको
नाग पंचमी की बधाई दिल से
Nag Panchami Shayari
शिव बाबा के प्यारे हैं नाग-देवता,
करते हम सबकी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आप सबकी शुद्ध भावना.
नाग पंचमी मुबारक हो
करो भक्तों नाग की पूजा दिल से
होंगे भोले बाबा बहुत खुश आप से
नाग देवता को पिलाओ दूध पंचमी पर आप
शिव देंगे वरदान और दूर होंगे सारे पाप
आपका जीवन सुखमय हो
नागों को दूध पिलाने
और भगवान् शिव के पूजा की हो भावना,
बाबा भोले नाथ पूरी करते है
ऐसे भक्तों की मनोकामना।
Nag Panchmi Shayari
देवादिपति महादेव का है आभूषण,
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन.,
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई.,
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.
नाग पंचमी की शुभकामनाएँ
नाग पंचमी का यह त्यौहार,
सिखायें हर जीव से करना प्यार.
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकानाएं
आदमी कितना बावरा पंचमी पर नाग को पूजन जाए.
घर की नागिन को ना पूजे जिससे रोज़ वो डसा जाए.
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ.
Also Read This
Nag Panchami Wishes in Hindi Status With Images
नागपंचमी की अनंत शुभकामनाएँ और बधाई