पतंगों सी रंगीन जिंदगी हो आपकी,
गुड़ की मिठास सी हर खुशी हो आपकी।
छूते रहें पतंगों की तरह आकाश की ऊंचाइयां,
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक बधाइयां।
मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना।
मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है उंचाइयां आसमान की,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।
सूर्य देव के उत्तरायण होने पर
भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक पर्व
‘मकर संक्रान्ति’ पर आपका जीवन भी प्रकाशमान हों।
ऐसी शुभेच्छा के साथ लोहड़ी व मकर संक्रान्ति पर्व की
हार्दिक मंगलकामनायें।
नई खुशी है, नई उमंगे,
जैसी हैं रंगीन पतंगे।
कोरे जीवन में भर दें सुनहरा रंग,
मनाएं मकर संक्रांति अपनों के संग।
त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पायें औरअपनी मेहनत की,
डोर से उस बुलंदी को संभाल कर रखें,
सूरज की पहली किरण के साथ,
आपको मकर संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं।
मुंगफली की खुशबू
और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्यौहार!
हैप्पी संक्रांति
Also View This Post