Post Contents
Get Happy Maha Shivratri Wishes, Quotes, Shayari, Status in Hindi, Happy Shivratri Greetings in Hindi, Free Download Mahashivratri Images in Hindi and Share on Facebook, Instagram and Whatsapp Status
Happy Mahashivratri Wishes in Hindi

महाशिवरात्रि के इस पर्व पर
आप सभी पर भगवान शंकर और माँ आदिशक्ति
की कृपा बनी रहे
हैप्पी महाशिवरात्रि
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं…
जय भोलेनाथ…
Happy Shivratri

कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय
शिव की महिमा अपार;
शिव करते सबका उद्धार;
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे;
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार।
Happy Shivratri
करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं
इसलिए भोले के नशे मे चूर रहता हू मैं

तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ..
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ..
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ..
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ..हर हर महादेव
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ
हैप्पी महाशिवरात्रि
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
महा शिवरात्रि की शुभकामनाए
शिव की शक्ति से;
शिव की भक्ति से;
खुशियों की बहार मिले;
महादेव की कृपा से;
आप सब दोस्तों को जिंदगी में प्यार मिले।
महाशिवरात्रि के पावन अफसर पर शुभ कामनाएं!

मेरे शिव शंकर भोले नाथ,
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनो कामना पूरी करना,
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाये रखना.
जय शिव शम्बू भोले नाथ..
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो!
ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुवात
बोलो ॐ नमः शिवाय…
हैप्पी शिवरात्रि!
जय भोलेनाथ…
सारा जहाँ है जिसकी शरण में नमन है,
उस शिव जी के चरण में,
बने उश शिवजी के चरणों की धुल,
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल,
Happy Maha ShivRatri
महाकाल की हैं एक महाकाली भी
जो हैं शिवप्रिया , शिवशक्ति भी
सृष्टि का आधार शिव, और हैं
वो शिव की अर्धांगिनी भी
शिव से हम पूर्ण हैं, और बिना
उनके शिव हैं स्वयं अपूर्ण भी,
तभी तो कहते स्वयं को “शव”
शिव बिना “शक्ति” के
ऊर्जा हैं शिव ,और शक्ति हैं शिवप्राण भी,
नारी से ही जीवन ऊर्जा हैं, बन
अर्धनारीश्वर देते जग को यही ज्ञान भी🙏🙏,
अपनी तो बस इतनी सी ही कहानी है…
लाडला हूँ मैं उनका, जिनकी दुनिया दिवानी है…!
बम बम भोले
Mahashivratri Wishes in Hindi With Images
Download Free Happy Mahashivratri Wishes, Status, Greetings in Hindi Images for Whatsapp, Facebook and Instagram





Also Read View This
Get Mahashivratri Messages, Shayari, Wishes, Greetings, Quotes in Hindi
हैप्पी महाशिवरात्रि !! Happy Mahashivratri Wishes, Greetings in Hindi Status