Post Contents
Get Happy Lohri and Makar Sankranti Wishes in Hindi, Download Makar Sankranti Hindi Images for Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update.
Makar Sankranti Wishes in Hindi
अंधकार से प्रकाश, सुखद जीवन की आस..
आपसी सौहार्द्र के लिये, आओं करें निरंतर प्रयास..!!
मकर-संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
बचपन में जब बेफ़िक्र हो कर पूरा दिन छत पर पतंग उड़ाते बीत जाता
और गजक, रेवड़ी एयर तिल के लड्डू से मन तर जाता,
वो एहसास अब बस ख़्यालों में ही मिलता है
वो बचपन भी अब कहाँ मिलता है!
जिक्र तिल का था….
जब गुड़ पे लगा तो,
गज़क हो गया 😜
जब गाल पे लगा तो,
गजब हो गया 😅
#मकर_संक्रान्ति_की_शुभकामनाएं
एक ही समानता है पतंग औऱ जिन्दगी मॆं
ऊँचाई में हो तब तक ही वाह-वाह होती हैं।
वो आसमाँ में किसी पतंग सी उड़ती रही
मैं उस पतंग के पीछे-पीछे भागता रहा
मुझे भी पतंग बन उड़ना है आसमान में,
पर उस मांझे के साथ नही ,
जो गले मिलकर गला काट दे,,
पतंग की उड़ान मुजमे उड़ान भर देती थी
अब सिर्फ कटी पतंगों पर ध्यान जाता है मेरा
सबकी नजरों ने उड़ती पतंग की खुशियों को परखा
जो लेहरा रही थी हवाओं में,
मगर तनाव झेल रहे उस धागे का दर्द
पतंग उड़ाते उन हाथो के सिवा किसी ने ना जाना।
हम बस अपनी छत पर पेज लड़ा रहे थे ..
किसी की हँसी पर अपनी पतंगे गवा रहे थे ..
न जाने कब हमे वो हवाऐं बहा गई…
उनकी हँसी हमै रास आ गई..
अब लाज़मी बगावत की आँधी उठेगी .
शायद न हमारी पतंग बचेगी और ना उनकी पतंग बचेगी …
अपने ख्यालों में चले अब हम ही हैं बेचारे
नाकारा सही मगर चाहत-ए- इश्क के हें मारे …
Til hum hai, aur Gul aap
Mithai hum hai, aur Mithas aap
May the Makar Sankranti fire burn all the sadness moment and bring joy and happiness.
Saal ke pahale tyohar hai Ya,
Happy Makar Sankranti.
jis din hamare haatho se unki patang kati us din se patang ki dor or hamara fasla bhi kat gaya…
आज़ाद पतंग सी थी ज़िन्दगी मेरी,
माँजे की हद ने थाम दिया,
फिर तेज़ हवा को झोका आया,
मांजा भी ये सह न पाया,
मौसम ने उसका साथ दिया,
अब बंदिश नहीं आज़ाद थी वो,
खुले आसमान में उड़ती रही वो उड़ती रही ..
❤️Today I saw a kite trapped in
between the branches of tree….❤️
💙And birds flying freely in the sky….💙
💛And Realised…..💛
😊उड़ना तब तक ठीक है जब तक😊
🤗 तुम अपनी मर्ज़ी से उड़ रहे हो….🤗
🖤#Fly only when you know
you have wings…🖤
पतंग उड़ाने चढ़ा था छत पर,
पर उनका दीदार हो गया,
बड़े अरसे तक समझाकर रखा था दिल को मैंने अपने,
फ़िर भी, फ़िर से, उन्हीं से प्यार हो गया।
Kabhi Vo Patang Nhi Chhodta Tha,
Uske Piche Piche Bhagta Tha,
Aaj Vo Patang Ki Taraf Dekha Tak Nahi,
Kuki Aaj Vo Bada Ho Gya Hai…
Today on the eve of Makar Sankaranti.
We welcome the new season with a happy,
sweet & enthusiastic manner.
Similarly, it teaches us to
welcome every challenge and
new think with same happiness & Enthusiasm….!
इस मकर संक्रान्ति
सुलझा देंगे उलझे रिश्तों का मांझा!
Happy Lohri Wishes in Hindi
सरसो के साग की खुशबू,
मक्के दी रोटी की बहार,
बहुत सारी मस्ती और दुलार,
आपको मुबारक लोहड़ी का त्योहार।
उड्डी पतंग ते खिल गिया दिल
हर पल सुख ते हर दिन शांति पाओ
रब अग्गे दुआ तुसी लोहड़ी ख़ुशियाँ नाल मनाओ
हैप्पी लोहड़ी
इससे पहले कि लोहरी की शाम हो जाये
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये
आपको लोहरी की शुभकामनाएं
हैप्पी लोहड़ी
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जाएं डबल,
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जाएं सारे ट्रबल,
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट और फिट,
दुआ करते हैँ कि ..
तेरी लिए ये लोहड़ी का त्यौहार हो सुपर डुपर हिट।।
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार,
लोहड़ी का त्योहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार,
एक दिन पहले, ओ मेरे यार,
मुबारक हो आपको, लोहड़ी का त्योहार
दिल की खुशी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
रेवड़ी और मूंगफली की बहार आई है,
खेतों में खुशियां लौट आई हैं,
लोहड़ी के त्योहार का दिन जो साथ लाई है,
हैप्पी लोहड़ी।
चांद को चांदनी मुबारक,
दोस्त को दोस्ती मुबारक,
मुझको आप मुबारक,
और मेरी तरफ से आपको लोहड़ी मुबारक
काश ज्यादा पर चलेगी थोड़ी
साथ जब हो एक सुन्दर सी छोरी
मिल बाँट खाएं गुड़ की रेवरी
और धूम से मनाएं हम सब लोहड़ी
हैप्पी लोहड़ी
हम आपसे कितनी मोहब्बत करते हैं,
कोई हमसे पहले आपको विश न कर दे,
इस बात से डरते हैं,
इसलिए चलिए जल्दी से
आपको हैप्पी लोहड़ी विश करते हैं।
फेर से लौट आया भंगड़ा डालना दा दिन,
जब आग दे कोल सारे आके मनावेंगे लोहड़ी,
विशिंग यू एंड योर फैमिली ए वैरी हैप्पी लोहड़ी।
ढोल की धूम से, भंगड़े की ताल से,
लोहड़ी त्योहार सजा हो अपनों के प्यार से,
मुबारक हो ये दिन आपको बार-बार,
लेकर आए खुशियां हर साल।
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम
हैप्पी लोहड़ी
गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी
बोल तुम्हें लोहड़ी पर क्या उपहार दूं,
दोस्ती चाहिए या जान दूं,
पूरी दुनिया तुम पर वार दूं,
हैप्पी लोहड़ी।
जल्दी आओ, लोहड़ी के रंग में रंग जाओ,
कहीं ऐसा न हो कि न गुड़ मिले न चिक्की,
न सरसो का साग, न मक्के दी रोटी,
कुछ भी हाथ न आए, अगर थोड़ी देर और हो जाए।
हैप्पी लोहड़ी।
जीवन में गुड़ और शक्कर जैसा हो मीठापन,
रहे हरदम जिंदगी में मस्ती और उमंग।
हैप्पी लोहड़ी।
रिश्तों में गर्माहट आए,
आपका हर दिन परिजनों के प्यार से संवर जाए,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का पर्व,
ये दुआ दिल से बार-बार आए।