Get Best Happy Krishna Janmashtami Wishes | Quotes | Shayari | Greetings in Hindi for Instagram , Facebook, Whatsapp Status Update
तेरी भक्ति में रंग गई मै!
भूल के जग – संसार
हे मनोहर! ये कैसी तेरी लीला
की हो गया सब खुशहाल 🦚
Happy Janmashtami
धुम मची है कौने-कौने में,
कृष्ण आए हैं फ़िर से टोली में।।
फिर माखन की चोरी होंगी,
गोपियों संग हंसी ठिठोली होगी।।
अपनी धुन में हम सबको नचाएंगे,
कान्हा राधा संग महारास रचाएंगे।।
हर कोई राधाकृष्ण के रंग रंग जाएगा,
और भुल कोरोना राधे राधे धुन गाएगा।।
कुछ ऐसे इस बार तुम देखना,
हर घर उत्सव जन्माष्टमी का मनाएगा।।
श्रीकृष्णजन्माष्टमी की
हार्दिक शुभकामनाएं।
प्यार तो सिर्फ प्यार है
क्या पुरा क्या आधा
फिर भी दोनों कि चाहत बेमिसाल
क्या मीरा क्या राधा
Happy Janmashtami
मुरली मनोहर, ब्रिज की धरोहर,
वो नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुःख हरने वाला,
मुरली मनोहर आने वाला है।
राधे राधे🙏🙏
जन्माष्मी बकी हार्दिक शुभकमनाएं
बरसाने की छोरी और गोकुल का छोरा,
दोनों नाम एक दूसरे के बिना है अधूरा l
कृष्णा था सावला और गोरी थी राधा रानी,
दोनों की थी गजब प्रेम कहानी l
Happy Janmashtami
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आयी है
माखन की हांडी ने फिर मिठास बड़ाई है
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी ,
वो दे तुम्हे दुनियां भर की खुशियां सारी
Happy Janmashtami
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी
मधुर बांसुरी की मोहक धुन से,
सबके मन को हरने वाले….
आज धिनक धिन नाच रहे,
जन्मदिन पे तेरे चाहने वाले।।
आज हर घर मे कृष्ण पूजा है।
जय हो नंद बाबा के लाल की
जिनकी वजह से हर चेहरा आज खुश हुआ है।
Happy Janmashtami
“नटखट कान्हा आये द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ,
मोर मुकुट सर पर सौहे,
और आँखों में काजल की धार”
Happy Janmashtami
जन्माष्टमी
नन्द लला का जन्मदिन है आया,
पूरे देश में खुशीयों का माहौल है छाया।
नन्द लला जन्म लिए जो मथुरा के कारागार में,
कंस के सर्वनाश के खातिर पहुंचाए गए वृन्दावन में।
माता देवकी की दुःख की सीमा थी आपार पर खुशी थी
क्योंकि कान्हा को मिला माता यशोदा का प्यार।
गोपीयों की मटकी फोड़ उन्होंने सबको खुब है सताया,
इन्द्र देव के प्रकोप से गांव को उन्होंने ही बचाया।
साथ भ्राता बलराम वो कंस का वध कर आए,
बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाने कृष्णा वापस है आए।
माखन चुराकर जिसने है खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उनके जन्म की जिसने दुनिया को प्रेम करना है सिखाया।
आओ सब मिलकर जन्माष्टमी मनाए
मिलकर सब कृष्णा की स्वागत में धूम मचाए।