Get Happy Karva Chauth Greetings in Hindi for Husband and Wife Share on Facebook, Instagram, Twitter and Whatsapp Status Update
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ
हैप्पी करवा चौथ!
शाम ढल जाने से पहले,
घर को वापस आ जाना,
चाँद निकलने से पहले।
Happy Karwa Chauth
Karwa Chauth Poem in Hindi
औरतें—
एक दिन निकल लेंगी चाँद पर
भूखी प्यासी
पोथी-पतरा उठाये
थाली-लोटा छलनी लिये….
राजसी ठाठ से
रानी-महारानियों की तरह
चाँद की भुइयाँ पर पांँव रखेंगी
टहनियों से
लपककर तोडेंगी तारे
और खोंस लेंगी जूडों में…
औरतें—
चाँद पर सूत-कातती
पुरखिन के गोड़ धरेंगी
बूढ़सुहागिन रहो
दूधन नहाओ पूतनफलो आशीर्वाद से
कृतार्थ होकर
वापस आ जायेंगी
इस महापृथ्वी पर,
औरतें एक दिन…।
– Kavita Singh
करवा चौथ का चांद है हरि
तो उसी चांद की चांदनी है चंदा।
जैसे वसंत की मीठी सुगंध में
घुलकर महक उठती है वृंदा।।
Happy Karwa Chauth
माथे की बिंदियाँ चमकती रहे,
हाथों में चुड़ियाँ खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
Happy Karwa Chauth
करवाचौथ का व्रत ये,
चंदा बने है खास,
छलनी से है झांक रही,
मन में ले विश्वास !!
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!
आपका साथ मुझे जीवन भर मिले,
हर सुख दुःख मे आप सदा मेरे संग रहे
Happy Karwa Chauth
पूरा दिन है आज हमारा उपवास,
पति आये जल्दी यही है आस,
ना तोडना हमारी ये आस,
क्योंकि आज है करवा चौथ,
आज के दिन मत करना हमारा उपहास
Happy Karwa Chauth
जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा!
हैप्पी करवा चौथ!