ना पूछो जमाने से क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि
हम हिंदुस्तानी हैं।
सारी दुनिया सो रही थी तब
भारत में हुआ था नया सवेरा
15 अगस्त का दिन था वह,
जब आजाद हुआ था भारत मेरा…।
Happy Independence Day
मेने तो बस इसे थाम रखा है
ये लहराता तो शहीदों की चिताओ की खुश्बू से है
मेने तो बस सम्हाल कर रखा है
उन शहीदों की यादों के रूप मैं
वर्षों पहले देखा गया एक सपना,
गुलामों से आजाद भारत हो अपना
वीर सिपाही बन खिलाफत अपनाना,
गुलाम देश को अंग्रेजो से मुक्त कराना
मातृभूमि के लिये प्राणो को न्यौछावर करना,
हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल जाना
भारत के लोगों के आंदोलन से डर जाना,
अंग्रेजो का भारत छोड़कर भाग जाना
झूम झूम कर आजादी का जश्न मनाना,
भारत देश को विश्व की शान बनाना
आसान नहीं इसे समझ पाना ये हिंदुस्तान है
लोगो की जान है हमारा अभिमान है
देश के वीरो के बलिदान का परिणाम है
देश की मिट्टी से इसकी शान है
जो करे देश से गद्दारी
दुश्मन को धूल चटाने मै ये बुध्दिमान है
हम सबको देश की रक्षा करना हमारा काम हैं
यह हिंदुस्तान यह हिंदुस्तान है…
मुझे तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूँ इस मात्रभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिए।
-🇮🇳 जय हिन्द 🇮🇳
🇮🇳
मेरा भारत महान है क्योंकि ….
यहाँ लोगो की मेहनत कम, जुगाड़ ज्यादा चलता है
किसी celebrity को छीक आये, तो breaking news
किसी गरीब की मृत्यु हो, किसी को क्या फर्क पड़ता है
वैसे तो कोई मारे हमे, हम दूसरा गाल भी आगे करते है
मोदीगिरि भी दिखानी पड़ती है, सिर्फ गाँधीगिरी से कहाँ काम चलता है
सीधे- टेढ़े काले- गोरे हर किस्म के लोग मिलते है यहाँ
दिल कितना ही कमीना या नादान हो हमारा, पर हर दिल मे तिरंगा बसता है
-Abhinay Sharma
जाति,.धर्म हो अलग भले ही,
कहलाते हिन्दूस्तानी हैं,
देश की अमन और शांति के लिए
एकता होना जरुरी है।
किसी को हिन्दू तो किसी को मुस्लमान पसंद है,
मै छोटा आदमी हूँ मुझे हिन्दुस्तान पसंद है..
🇮🇳🇮🇳
स्वतंत्रता_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाएँ
यूँ तो आंखों को हर रंग भाया है,
पर तिरंगे को देख हर बार
इन आंखों में,
एक अलग ही नूर आया है॥
किसी ने खुद से
तो किसी ने मेहनत से कमाया है॥
इन तीन रंगों में सजने का
हर किसी ने ख्वाब सजाया है॥
किसी ने अपना सुहाग समझ
इस रंग को अपने दिल से लगाया है
तो किसी ने अपनी महबूबा समझ,
कफ़न कि जगह इस पवित्र तिरंगे को पाया है॥
यूँ तो हर दिन गुजरता है देशभक्ति में
पर इस दिन कि बात ही कुछ और है,
जिस दिन ने हर दिन को सुनहरा बनाया है॥
सदा सदा के लिए इन रंगों को,
संग लहराने का सौभाग्य हम सब ने पाया है।
आजादी का सुनहरा अवसर आज फिर आया है॥
स्वतंत्रता दिवस कि सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं॥
_Suru_mastii✍
सलाम उन जवानों को जो खो गये..
हमको जगाकर जो खुद सो गये…
वो थे लाड़ले अपनी माँओं के पाले…
मगर हो गये गोलियों के हवाले…
आजादी के बदले जवानी लुटा दी…
वतन के लिए जां की बाजी लगा दी…
हमारे थे जो देश के हो गये…
वतन को जगाकर जो खुद सो गये…
सलाम उन शहीदों को जो खो गये…
वतन को जगाकर जो खुद सो गये…
हिन्दू न सिखिया मुस्लमान थे…
सलाम उनको जिनकी वो संतान थे…
सलाम उनको जो बात ये कह गये…
बेटा गया है वतन तो रहे…
जुदा हो कर हमसे जो खो गये…
वतन को जगाकर जो खुद सो गये…
सलाम उन शहीदों को खो गये…
वतन को जगाकर जो खुद सो गये…
-Awantika Mishra
वतन की शान में क्या लिखूं,
मेरी शान भी इससे हैं।🇮🇳