आप इस पोस्ट में Happy Independence Day India Wishes, Quotes, Shayari, Greetings, Images and Wallpapers प्राप्त कर सकते है।
रात के अंधियारे में,
जब तक रुतबा रहेगा चाँद का,
कारगिल की चोटियों पर,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का.
धरती क्या आसमान में,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा,
मंदिर मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा ,
मेरा भारत सदा सर्वदा…
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार हैं,
आप और हम इसलिए खुशहाल हैं
क्योकि सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं.
आज़ादी एक उग्र खुराक है और यदि आप इसे अपनी युवावस्था में लेते हो,
यह आपके दिमाग पर उसी तरह का प्रभाव डालेंगा जैसा की युवावस्था में शराब करती है।
यह कोई मायने नही रखता की इसका स्वाद हमेशा आकर्षक हो।
यह एक व्यसन है और एक खुराक लेने के बाद भी आपकी और लेने की इच्छा होंगी।
चलो फिर से वो नजारा याद करले,
सहीदो के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले!
कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं..!!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!
सुन्दर हैं जग में सबसे, नाम भी न्यारा हैं
जहा जाती-भाषा से बढ़कर देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पावन, प्रेम पूर्ण वो भारत देश हमारा है
Happy Swatantrata Diwas
गूँज रहा हैं दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
हैप्पी पंद्रह अगस्त दोस्तों!
Na sar jhuka hai kabhi
Aur na jhukayenge kabhi,
Jo apne dum pe jiyen
Sach me zindagi hai wahi.
Live like a true Indian.
Happy Independence Day Wishes