दोस्तों, आप इस पोस्ट में हनुमान जयंती के शुभकामना संदेशों को प्राप्त करके आपने सगे संबंधियों को भेज कर हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दे सकते है।
Get Happy Hanuman Jayanti Wishes Shayari Quotes in Hindi Status for Instagram, Facebook, Twitter and Whatsapp Status Update
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का!!
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान जयंती का उत्सव आपके जीवन में
और अधिक खुशियाँ और सकारात्मकता लाए
और आपको आशीर्वाद प्रदान करे।
आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रभु मुझ पर दया करना, मैं तो आया हूं शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत, जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी.
हैप्पी हनुमान जयंती
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.
हनुमान जन्मोत्सव की आपको एवं
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान हनुमान की असीम शक्ति और भक्ति
आपको सभी बाधाओं को दूर करने और अपने प्रयासों में सफलता
प्राप्त करने के लिए प्रेरित करे।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ!
करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम है
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे
इसी शुभकामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्रीराम, जय राम, जय-जय राम
हरे राम, हरे राम, हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाएं दूर करते जाओ.
शुभ हनुमान जयंती!
जनम दिवस हैं आज राम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, बजरंगबली भगवान का…
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
इस हनुमान जयंती, मैं आशा करता हूं कि
आपका जीवन खुशियों, आशा और सकारात्मकता से भर जाए।
आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।
जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूत पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे,
नासाये रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई!
प्रभु मुझ पर दया करना,
मैं आया हूं शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी…
शुभ हनुमान जयंती
श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारि।
बरनउँ रघुबर विमल जसु, जो दायकु फल चारि॥
बुद्धिहीन तनु जानिकै, सुमिरौं पवन-कुमार।
बल बुद्धि विद्या देहु मोहिं, हरहु कलेश विकार!
आइए हम हमेशा हनुमान जी को
अपने हृदय में धारण करें और उनकी पूजा करें।
हनुमान जी हमें दु:ख के सागर से पार ले जायेंगे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,
पड़ी जब मुश्किल, राम और लक्ष्मण को बचाए तुम।
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र, हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन, ज्योत हम जलाते हैं।
Also View This