
जिनके मन में है 🙏 श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान💪,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान…
जय 🚩 श्रीराम… जय हनुमान…🙏
🌼🌸हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनायें…🌼🌸
जिनको श्रीराम 🚩 का वरदान है,
गदाधारी जिनकी शान 💫 है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है…
✨जय श्रीराम…🚩 जय हनुमान…✨
हनुमान जन्मोत्सव मुबारक…🙏
हे बजरंगी !🙏
तेरी पूजा 🌷 से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान 😇 होता है,
रामजी 🚩 के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है…
🌼🌸 Happy Hanuman Jayanti🌼🌸

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना।
आया जन्म दिवस रामभक्त 🚩हनुमान का,
अंजनी के लाल का, ☝️ पवन पुत्र हनुमान का…👏
सियावर रामचंद्र की जय, बोलो हनुमान की जय…
🌺 आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई हो…🙏
हनुमान लिपट जाये राम 🚩 के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,🙏
सीने में अपने राम 🚩 को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है…🙂
Wish you a very Happy Hanuman Janmotsav
करूं मैं बिनती 🙏 तुमसे बारंबार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,🙏
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,🙏
नंगे पाँव तेरे दर पर है सब आते…
🌼🌸 हनुमान जन्मोत्सव की मंगलमय शुभकामनायें…🌼🌸
सब सुख 😇 लहे तुम्हारी 👉 शरना, तुम रक्षक 💪 काहूको डरना 😎।
आपन तेज, 🔥 सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कापे 😱|
🌺हेप्पी हनुमान जन्मोत्सव…🙏
Janam Divas Ram Bhakt Hunumaan
Ka, Jalayi Vishal Lanka Jisne
Sirf Apni Poonch Se.. Janam
Divas Hai Uss Balwaan Ka,
Badhai Ho Janam Divas Hunumaan Ka!