Post Contents
Happy Hanuman Janmotsav Images in Hindi Messages Status

जला 🔥 दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल, राम 🚩 में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत 🔥 हम जलाते हैं…🙏
Happy Hanuman Jayanti
अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
आपको हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामना
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती
Hanuman Jayanti Wishes Status in Hindi for Whatsapp

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हैप्पी हनुमान जयंती
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Hanuman Jayanti Messages in Hindi for Facebook

श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हनुमान जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामना
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.
आपको हनुमान जन्मोत्सव की
हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया।
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
Happy Hanuman Janmotsav