Post Contents
Happy Ganesh Chaturthi Text Messages Wishes in Hindi
गणपति हमारे घर पधारो
आके मेरी पूजा स्वीकारो
हमने पूरी श्रद्धा से ये बैठक सजाई है
एक थाल में लड्डू,साथ में खीर भी बनाई है
मोदक भला कैसे भूल सकते हैं,
सबसे आगे मोदक की थाल लगाई है
हल्दी-कुमकुम,अक्षत,घृतबाती भी मंगाई है
थाल आरती संग धूपबत्ती भी महकाई है
अब आके प्रभु मेरे भाग संवारो
गनपति हमारे घर पधारो
आके मेरी पूजा स्वीकारो
सुखकर्ता दुखहर्ता का आगमन हो आया,
सबके दिलों में आंनद छाया,
बप्पा की करते हम सब पूजा
है बप्पा किसीको भी अब कोई कष्ट ना हो दूजा।।
❣️गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं ❣️
“मेरे प्यारे गणेश,
आप दूर करना सब के दुःख और कलेश।”🙏🏼
हर मंगलकार्य का श्री गणेश,
तुमसे ही तो होता है प्रथमेश.
हर कार्य निर्विघ्न हो जाये पूरे,
आए न हमारे मन में कोई क्लेश.
तन-मन-धन से करें तेरी सेवा,
हमारी पूजा स्वीकार करो हे देवा!
तुम को प्रणाम,बारंबार प्रणाम,
तुम विघ्नहर्ता तुम सुखकर्ता,
तुम रिद्धि-सिद्धि के दाता,
तुम मेरे भाग्य विधाता,
कोटि कोटि प्रणाम है बप्पा तुम्हें,
तेरा आशीर्वाद मिलता रहे हमें।
मेरे भोले गणेश,
प्राकट्य हुआ अभिनंदन
हे पार्बती नंदन
आओ सब मिल कर करें
उनके आरती बंदन…
मेरे प्यारे गणेश
लिये गोद में बैठे
तुझको गौरी महेश
मनमोहक छवि तेरी
अद्भुत यह बालवेश
मेरे प्यारे गणेश…
रिद्धि सिद्धि बुद्धि देत
अंतर्मन शुद्धि देत
विघ्नेश्वर विघ्न हरो
सब के काटो क्लेश
मेरे प्यारे गणेश
बचपन से जुड़ी हुई है देवा,
यह आत्मा आपके साथ
पहली लिखावट ‘श्री गणेशाय नम:’ से
अब आखिर तक, थामे रहना हाथ 🙏🌹
#©Mk..
गणपतिजी
हमारे घर में जीवन भर के लिए रिद्धि सिद्धि हो,
आपके पेट जैसी बड़ी खुशीयाँ हो,
हमारे दुःख आपके चुहे से भी छोटा हो,
हमारे पास आपकी सूंड से अधिक लंबा जीवन हो,
और हमारा दैनिक जीवन आपके लड्डू की तरह मीठा हो ।
हे अग्र पूज्य
हे गजानन
है सिद्धि प्रदायक
हे बिघन बिनाशक
हरलो सबके दुःख
हे बुद्धि प्रदायक
हे ज्ञान दाता
हे एक दन्त
है गौरी सूत
उत्तीर्ण करदो सभी लोग को जो
दे रहे हैं कठिन परीक्षा
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
अज्ञानता को हटाकर मन में ज्ञान का’ संचार करना है।
इस गणेश उत्सव हर समूचे तो नहीं’
अपने हृदय में गणपति जी को विराजमान करना है।