Post Contents
Get Best Happy Gandhi Jayanti Wishes, Text Messages, Images, Greetings, eCards, in Hindi for Facebook, Instagram, Whatsapp and other social media websites.
Happy Gandhi Jayanti Wishes in Hindi Messages
बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत का सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं
सच्चाई जहाँ भी है वहाँ उनका वास है!
Gandhi Jayanti per mera
Sabhi se bas yahi kehna hai,
Jeena hai to Gandhi jaise
Warna jeena bhi kya jeena hai
HAPPY GANDHI JAYANTI…!!
बापू के सपनो को फिर से सजाना है
देकर लहू का कतरा इस चमन को बचाना है
बहुत गा लिया हमने आज़ादी के गानों को
अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है!
Khadi Meri Shaan Hai,
Karm Hi Meri Puja Hai,
Sach Mera Karm Hai,
Aur Hindustan Meri Jaan Hai
Happy Gandhi Jayanti.
ओये मामु, आज बापु का जनमदिन है…
बोले तो बापु को याद करने का
और मेसेज को फोरवर्ड करने का…
हेप्पी बर्थडे गांधीजी…
G = Great
A = Amazing
N = Nice
D = Daring
H = History
I = India
Happy Birthday
“Father of the Nation”
Happy Gandhi Jayanti .
जियो ऐसे कि तुम कल मरने वाले हो,
सिखो ऐसे कि तुम हमेशा जिने वाले हो…
Happy Gandhi Jayanti
धुंधली आँखे उज्जवल भारत का सपना देख सकती है,
हम तो इस भारत देश के युवा हैं।
लड़खड़ाते पैर पूरे भारत वर्ष को चलना सिखा सकते हैं
हम तो इस भारत देश के युवा हैं।
बूढ़े हाथ कलम को हथियार बना के आज़ादी के नये किस्से लिख सकता है,
हम तो इस भारत देश के युवा हैं।
हम कुछ भी कर सकते हैं
Happy Gandhi Jayanti
“But you can wake a man only
if he is really asleep.
No effort that you make will
produce any effect upon him
if he is merely pretending sleep.”
Mahatma Gandhi
( My Experiments With Truth)
गांधी तुम यहीं हो न
तुम्हारी कुछ कमी सी है
रो रहा हिन्दोस्तां आज
आंख में नमी सी है
सोच तुम्हारी अमर है बापू
बसी हर मन के कोने में है
फिर भी कुछ मनों में
आज भी बेरुखी सी है
अहिंसा के मार्ग पर बापू
चलना सिखाया तुम्हने हमें
पता नहीं फिर क्यूं
हर तरफ आगजनी सी है
बुनी थी तुम्हने खादी सी आजादी
चरखे की उस डोर से
फिर क्यूं उधड़ रही है चादर
और चरख थमी सी है
गांधी तुम यहीं हो न
तुम्हारी कुछ कमी सी है
सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
साँस दी हमें आजादी
जनजन है जिसका आभारी
Happiest Gandhi Jayanti