आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती,
तंगी के आलम में भी,
पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।
हैप्पी फादर्स डे
ज़िदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते हैं,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते हैं,
हसीन हमसफर हो तो उसे मोहब्बत कहते हैं
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते हैं।
Happy Father’s Day
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”
भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी!
सपने तो मेरे थे
पर उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था
और वो थे मेरे पापा…
हे भगवान मेरी यह तेरी इस अदालत में रखना
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं
मेरे प्यारे पापा को सही सलामत रखना
Happy Fathers Day
पापा तो सिर्फ टोकते है वो प्यार नहीं करते,
उन्होंने किया ही क्या है हम बच्चे ये है कहते.
हम समझ नहीं पाते वो कितना प्यार है करते,
अगर प्यार नहीं करते तो हमें बड़ा क्यू करते!
दो पल की ख़ुशी के लिये,
ना जाने क्या क्या कर जाता है,
एक पिता ही होता है
जो अपने बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है!
गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला
हैप्पी फादर्स डे
असली सैंटाक्लॉज तो पिता होता है,
जो बच्चों को एक दिन नहीं जीवन भर ख़ुशियाँ देता है।
हैप्पी फादर्स डे
जब एक पिता
पुत्र को देता है तो दोनों हँसते हैं,
जब एक पुत्र
पिता को देता है तो दोनों रोते हैं ।
चंदा ने पूछा तारों से, तारों ने पूछा हज़ारों से…
सबसे प्यारा कौन है ? पापा मेरे पापा।
Happy Fathers Day