Get Best Happy Dussehra Wishes in Hindi and Text also writing in Images You Can Free download and share with facebook, instagram, whatsapp friends and family.
दशहरा का तात्पर्य, सदा सत्य की जीत
 गढ़ टूटेगा झूठ का करें सत्य से प्रीत।
 सच्चाई की राह पर लाख बिछे हों शूल
 बिना रुके चलते रहें शूल बनेंगे फूल॥
रावन जलाओ.. 
 बुराई को आग लगाओ… 
 अच्छाई को अपनाओ… 
 खुशियाँ मनाओ..
 खूब पिओ… 
 खूब खाओ.. 
 दशहरा का त्यौहार मनाओ। 
 Happy Dussehra
आप सभी को दशहरा के पावन पर्व की 
 हार्दिक शुभकामनाएँ! 
 मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ 
 कि आप व आपका परिवार सदैव सुख समृद्ध खुशहाल रहे!
सतीत्व मर्यादा के लिए,
 कुदरत ने कहर बरसाया था।
 जब रावण की मौत आयी,
 समंदर ने पत्थरो को तैराया था।
फूल खिले.. खुशी आपके कदम चूमे..
 कभी ना हो दुखों का सामना..
 धन ही धन आये आपके अंगनां…
 यही है दशहरे के अवसर पर हमारी मनोकामना। 
 Happy Dussehra
हर पल हो आपका जीवन सुनहरा
 घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा
 रहे आप कही भी इस जहां में
 मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा
असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार
 विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को
 हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं… ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे।
हो आपकी #life में खुशियों का मेला…
 कभी ना आये कोई झमेला..
 सदा सुखी रहे आपका बसेरा..
 मुबारक हो आपको दशहरा
बुराई का रूप अब भ्रष्टाचार हैं,
 रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं।
 देश रुपी इस लंका में कौन राम बनेगा,
 यंहा तो अब बस मिलावटी व्यवहार हैं।
दशहरे की आपको,
 पूरे परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
 दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है।
 आप भी हर पथ पर विजयी हों, यही भगवान से हमारी मंगल कामना है।
दहन पुतलो का ही नहीं,
 बुरे विचारो का भी करना होगा।
 श्री राम का करके स्मरण,
 हर रावण से लड़ना होगा।
ज्योत से ज्योत जगाते चलो..
 प्रेम की गंगा बहाते चलो..
 राह में जो आये दीन-दुखी..
 सबको गले से लगाते चलो..
 दिन आयेगा सबका सुनहरा..
 इसलिये मेरी और से Happy Dussehra!
हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल
 कभी ना आये कोई झमेला
 सदा सुखी रहे आपका बसेरा
 विशिंग यू हैप्पी दशहरा
रावण के संहार पर दशहरा,
 अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली हैं।
 दुनिया सारे गुण उनके गाती,
 मेरे श्री राम की हर बात निराली हैं।
As Shri Ram kills Ravana,
 And comes back to people he loves,
 As Maa Durga kills Mahish-asura,
 And prepares 2 go back 2 her heavenly abode
 May these gud-over-evil stories,
 Inspire you towards ur own victories..!!!
Everyday sunrise to give us
 A message that darkness will
 Always be beaten by light
 Let us follow the same
 Natural rule and enjoy the
 Festival of good defeats evil.
 Happy Dashhara
Wish this Dussehra bring
 Three high in your life.
 High Devotion, Determination
 And Dedication which will take
 You to Dream Destination.
Happy Dussehra Wishes in Hindi Images Greetings





 
  
		 
		 
		 
		 
		