Happy Dhanteras Shayari Wishes in Hindi Messages

Get latest Dhanteras Wishes in Hindi With Shayari, Greetings, and Images for Instagram, Whatsapp and Facebook Status Update

Happy Dhanteras Shayari Wishes in Hindi
Happy Dhanteras Shayari Wishes in Hindi

धनतेरस के इस पवित्र त्यौहार पर
ईश्वर से यही कामना है कि
माता लक्ष्मी की कृपा आप और
आपके परिवार पर बनी रहे !
!! हैप्पी धनतेरस !!


Happy Dhanteras Image Status for Instagram
Happy Dhanteras Image Status for Instagram

यह धनतेरस नए सपनों को रोशन करे,
नई उम्मीदें, अनदेखे रास्ते, विभिन्न दृष्टिकोण,
सब कुछ उज्ज्वल और सुंदर हो
आपके दिनों को सुखद आश्चर्यों से भर दें।
आपको और आपके परिवार को
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।


Dhanteras Greetings in Hindi With Images for Whatsapp Status
Dhanteras Greetings in Hindi With Images for Whatsapp Status

माँ लक्ष्मी देने आशीर्वाद आयें,
सुख समृद्धि साथ अपने लायें,
खुशियाँ बस जाए जीवन में आपके
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये.
Happy Dhanteras


महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे,
श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे,
और सुख समृद्धि का अंबार हो,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं


Dhanteras Ke Shubh Awsar Par Wishes Greetings in Hindi Images
Dhanteras Ke Shubh Awsar Par Wishes Greetings in Hindi Images

धनतेरस के शुभ अवसर पर
आपको और आपके प्रियजनों को
तेरह गुना धन का आशीर्वाद मिले।
आपको धनतेरस की
बहुत बहुत शुभकामनाएं !


Happy Dhanteras Shayari in Hindi Status
Happy Dhanteras Shayari in Hindi Status

बाज़ारों में हो रहा शोर है,
धनतेरस की महक चारों ओर है,
खुशियाँ एकदम पुरज़ोर है,
त्यौहार का ऐसा ज़ोर है।
Happy Dhanteras


Wish You and Your Family Members a
D:Divine
H:Healthy
A:Amusing
N:Nuovo
T:Thrilling
E:Enjoyable
R:Ravishing
A:Auspicious and
S:Splendid
Dhanteras!!!


लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा दिन
रात व्यापार बढे, इतना अधिक काम होगा घर,
परिवार, समाज में बनोगे सरताज यह
धनतेरस की शुभकामना


सूरज एक दिन के लिए चमकता है,
एक घंटे के लिए मोमबत्ती,
एक मिनट के लिए माचिस की तीली
इसी तरह आपका जीवन भी धन और ऐश्वर्य
से हमेशा चमकता रहे।
शुभ धनतेरस


Maa Laxmi Ham Gareebo Par Dhanteras Shayari
Maa Laxmi Ham Gareebo Par Dhanteras Shayari

माँ लक्ष्मी हम गरीबों पर अपनी कृपा बनाये रखना,
जब आपकी जरूरत हो तो बिन बुलाये चले आना.
शुभ धनतेरस


चंद रुपयों के लेंन देंन से बोल चाल बंद हो जाता हैं।
मांग लो पैसे तो लड़ने घर पहुँच जाता है।

हमारा फोन आते ही उनका मोबाइल बीमार हो जाता हैं।
गली में बोल दो तो सात बात सुना कर जाता हैं।

अपने ही पैसे के लिए बार बार लड़ना पड़ता है।
ऐसे मास्टर पीस को भगवान भी समाज मे गढ़ता है।

अब इनका क्या किया जाए… थोड़ा आप बताए।
हम तो रुपय भूल के, अगली बार अंगूठा दिखया।

इनसे कैसे बचा जाए… एक अभियान चलाए…..
आपसी संगती से मेहनत की धनराशि बचाए…..
– satish patel


चाहे हो धन की, या संस्कारों की,
या हो अपनी संस्कृति की
या अपने नाते रिश्तो की
सब कुछ तो जिंदगी की विरासत है।
जिस से आने वाली पीढ़ी संभालती।
भारत में अपने स्थान पर रहकर तो यह संभव है
वरना विदेश जाने पर सब कुछ छूट जाता है।


सच्चा धन वह है नहीं जिसे चाहते लोग ।
वाँछित सुविधाएं तथा जीवन के सुखभोग।
प्रेम, दया, सद्भावना का मन में हो योग ।
सच्चा धन शिक्षा तथा तन भी हो नीरोग ।।


मुझे यह भी चाहिए और मुझे वो भी चाहिए
इस बाज़ार में मौजूद, मुझे सब कुछ चाहिए
शास्त्रों और हमारे बड़े बूढ़ों ने दी एक शिक्षा
संतोष ही है सच्चा धन, भूलना नहीं चाहिए


सुना है; रोशनी है ईकबार फिर जननी की भुजाओं में⛳
तुलसी से लेकर दहलीज तक रंग,
आभा, वैभव वही पुरातन हाँ अपना सनातन;
एक लय में जगमगा उठा है वसुंधरा का आँगन..☀️
मन वचन कर्म से सकारात्मक, समृद्ध, वैभव,
स्वास्थ्य, सुख, शांति की ज्योत लिये…
धनतेरस ⛳ की बधाई भारत 🇮🇳 !


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top