Happy Dhanteras Messages Images Wishes in Hindi

भारत के त्योहारों के मूल में बड़ी गूढ़ बातें छुपी हुई होती हैं। ( Dhanteras Wishes in Hindi With Images ) धनतेरस का त्योहार इन अर्थों में अद्भुत है। धनतेरस पर धन्वंतरि (आयुर्वेद के जनक) एवम कुबेर (समृद्धि के देवता) दोनों को एक साथ पूजा जाता है। यह कितना अर्थवान है कि धन से पहले स्वास्थ्य के देवता को पूजा जाता है।

Happy Dhanteras Images Wishes in Hindi

Dhanteras Hindi Wishes With Images
Dhanteras Hindi Wishes With Images
Dhanteras Messages in Hindi with Images
Dhanteras Messages in Hindi with Images
Dhanteras Kuber Wishes in Hindi With Images
Dhanteras Kuber Wishes in Hindi With Images
Dhanteras Hindi Shubhkamnaye Images
Dhanteras Hindi Shubhkamnaye Images
Dhanteras Hindi Wishes Images for Instagram
Dhanteras Hindi Wishes Images for Instagram

Happy Dhanteras Messages in Hindi


दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं


Maa laxmi dene aashirwad aaye,
Sukh samridhi sath apne laye.
Khushiyan bas jaye jivan mein apke
Or dukh ka koi ehsaas bhi na aaye.
Dhanteras Ki Hardik Shubhkamnaye


सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई….!!!


दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों!


धनतेरस का है आज पाक त्यौहार
सच्चा धन, मेरा छोटा-सा परिवार,
कुछ और नही चाहिए “माँ”आपसे
बस ये खुशियां रहें सदा बरकरार..!
#HappyDhanteras


आप सभी को धनतेरस के पावन पर्व पर विशेष शुभकामनाएँ:
धन मेरा है मेरे देश की बेटियां
उनकी खुशी में ही मेरी धनतेरस हो।
धन मेरा है मेरे देश की नारियां
अस्मिता इनकी ही मेरी धनतेरस हो।
धन मेरा है मेरे देश के प्यारे बच्चे
इनकी रक्षा में ही मेरी धनतेरस हो।
हे प्रभु! तू ‘ उदय’ इन सबको सुख दे
तो हम सबकी हर घड़ी ‘महा’ धनतेरस हो।


ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर।
भूरिरेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत:
पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। आ नो भजस्व राधसि।। (:ऋगवेद)

भावार्थ : हे लक्ष्मीपते !
आप दानी हैं, साधारण दानदाता ही नहीं बहुत बड़े दानी हैं।
आप्तजनों से सुना है कि संसार भर से निराश होकर
जो याचक आपसे प्रार्थना करता है,
उसकी पुकार सुनकर उसे आप आर्थिक कष्टों से मुक्त कर देते हैं –
उसकी झोली भर देते हैं। हे भगवान, मुझे अर्थ संकट से मुक्त कर दो।
।।धनतेरस पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।।


Dhanteras Short Story in Hindi

आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। पूरी कहानी यहां पढ़ें।

सच्चा धन और कुछ नहीं, मेरे लिये बस मेरी यादेँ हैं। दीवाली की वो यादें जो मेरे दिल के बहुत करीब है।

मेरा पूरा बच्चपन राँची में बिता है,जहाँ की यादें भले कितनी भी पूरानी क्यों न हो जाये मेरे लिये कभी धुंधली नहीं होंगी।

दीवाली के पहले बाज़ार सज चुका होता था, बाज़ार में जो चीज़ मुझे सबसे ज्यादा भाती थी,वो होते थे मिट्टी के खिलौने। उनका एक अपना अलग नाम भी है वहाँ, जानते हैं क्या “कुलिया चुकिया”। परम्परा ये है कि इन खिलोनो में मिठाइयां भरकर भगवान की पूजा होती है , और पूजा कहाँ होती है पता है??

घरौंदे में, मिट्टी का छोटा सा घर। हर साल जैसे प्रतियोगिता होती थी मौहल्ले के बच्चों में कि किसका घरोंदा सबसे सुंदर बनेगा। हम सारे दोस्त एक साथ जाते थे मिट्टी लाने, लाल सी गिल्ली सी मिट्टी।

दीवाली के दिन दोपहर से ही सब अपने अपने घरों पे रंगोली बनाते थे,उसमे भी प्रतियोगिता पूरे मोहल्ले में, कि किसकी रंगोली सबसे अच्छी बनी है। फिर शाम को पहले पूजा होती थी, फिर हम दिए सजाते थे, और फिर प्रासाद कि मिठाइयों पर टूट पड़ते थे।

अब ये सब देखने को नहीं मिलता, घर से बहुत दूर हूँ मै, देखने मिलती है ऊंची ऊंची इमारतें जिन्होंने तार लटका रखें हैं। सुंदर लगते हैं वो भी “tuni bulbs”। पर मेरी जो दीवाली होती थी उसकी तो बात हीं अलग थी।


Wish u all a very Happy Diwali(Dhanteras)….
Use only diyas….
N stop killing insects and stop scaring other animals…..
Jiyo Aur Jine Do🙏🙏☺😊


दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।


May you also draw small footprints
With rice flour and vermilion powder
All over the house and keep the lamps
Burning all through the night,
To indicate Her long-awaited arrival..!


जीवन में हर ऊचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी माँ अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये!


Har din bade apka karobar,
Apko mile sab se sneh or pyar,
Dhan ki ho ap per buchar
Esa ho apka dhanteras ka tyohar.
Happy Dhanteras

इस पोस्‍ट को भी देखें…

Happy Dhanteras Messages Images Wishes in Hindi

आपके परिवार को मुबारक हो धनतेरस!!

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top