
शुभ दिन ये आये,
 आपके जीवन में हज़ार बार,
 और हम आपको
 जन्मदिन मुबारक करते रहे हर बार..
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
 मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
 ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
 की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजारो से
 आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो!!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
 आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
 जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
 वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक….!!!
 जन्मदिन मुबारक दोस्त

हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
 आपको कोई कभी रुला ना पाए,
 खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
 की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
 जन्मदिन की शुभकामनाएं
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
 भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
 बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
 लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
 जन्मदिन की बहुत बधाई
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
 और मिले खुशियों का जहां आपको,
 अगर आप आज मांगें आसमां का एक तारा भी,
 तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको।
 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
दीपक में अगर नूर न होता,
 तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
 हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
 अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
 हैप्पी बर्थडे

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
 और मिले खुशियों का जहाँ आपको,
 जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा,
 तो भगवान् दे दे सारा आसमान आपको
 !! जन्मदिन की शुभकामनाएं !!
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
 आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
 जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
 वो तमाम खुशियों की..
 हसीं सौगात मुबारक….!!!
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
 तारों के आँगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका,
 दुआ है मेरी ये अपना दोस्त के लिए,
 हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका,
 ! जन्मदिन मुबारक हो !
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
 चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
 देता है दिल यह दुआ आपको;
 जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
 जन्मदिन मुबारक़





Wishing you happiness to
 welcome each morning,
 Wishing you Laughter to
 Make heart sing.
 Wishing you Friendship sharing and caring,
 and all of the Joy
 the Birthday can Bring.
the Day has come, and it’s so special;
 Today is your Birthday.
 I am Wishing you Love, Wisdom and Strength,
 on this Special Day. !Happy Birthday!
Hope Your day is filled with
 Lot’s of Love and laughter.
 May all your Birthday Wishes,
 Come True! Happy Birthay.
I wish that your birthday
 would be filled with
 wonderful moments
 to remember and
 happy hours to cherish.
 
  
		 
		 
		 
		 
		