Get Akshaya Tritiya Messages, Wishes, Quotes in Hindi, Download Akshay Tritiya Wishes With Images in Hindi and Share With Facebook, Instagram, Whatsapp Friends and Family
इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा आप पर बनी रहे
आपको जीवन में सारी खुशियां मिलें
आपके जीवन में कभी कोई दुख न आए
इस अक्षय तृतीया भगवान से यही प्रार्थना करते हैं।
अक्षय तृतीया की ढेर सारी शुभकामनाएं।
अक्षय रहे मानवता
क्षय हो जाए ईर्ष्या का
जीत जाए प्यार
और मुंह काला हो नफ़रत का
“सभी को अक्षय तृतीया की
हार्दिक शुभकामनाएं”
नोटों से भरी जेब हो, खुशियों से भरा संसार
इस अक्षय तृतीया पर
मिले आपको अपनों का प्यार
हैप्पी अक्षय तृतीया।
अक्षय तृतीया आई है,
संग खुशियां लाई है,
सुख समृद्धि पाई है,
प्रेम की बहार छाई है,
आपको और आपके परिवार को
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
आपके घर में लक्ष्मी का वास हो
संकटों का नाश हो
शांति का वास हो
घन की बरसात हो
आप सब को
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
यही है जीवन-मूल
दूसरों को चुभोक़र-शूल ,नहीं मिलेगा फ़ूल
आज का दिन है बडा ही पावन,
हर दुख को आपके ईश्वर ले ले,
आपको हर कदम पर सुख शांति और समृद्धि मिले,
कृपा रहे महालक्ष्मी की आपके साथ हर कदम,
क्योंकि आज का दिन है,
शुभ अक्षय तृतीया का।
आप सभी को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएँ।
अक्षय तृतीया का पर्व हिन्दू पंचांग के अनुसार
बैसाख महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है।
इस शुभ दिन पर, सोना खरीदना और पहनना
भाग्य और समृद्धि लाने के लिए माना जाता है।
चाह है कि यह आपके लिए भी ऐसा ही करे….।
अक्षय तृतीया का यह पर्व आप सभी के लिए मंगलमय हो
दिनो दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्यौहार,
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके घर में धन की
बरसात हो लक्ष्मी क वास
हो संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी अक्षय तृतीया
दान दो, कई गुना मिलेगा।
अक्षय तृतीया का हैं दिन,
मंगल ही मंगल होगा।
Happy Akshay Tritiya
माँ लक्ष्मी अक्षय तृतीया के अवसर पर
आपको धन और समृद्धि प्रदान करें।….।
अक्षय तृतीया की बधाई
ऐसा माना जाता है कि इस दिन,
धन के देवता कुबेर ने देवी लक्ष्मी से हमेशा के लिए
धन और समृद्धि के लिए प्रार्थना की थी।
और हमारे जगत पालन पिता विष्णु जी के
छढे अवतार भगवान परशुराम का जन्म भी आज के दिन हुवा था
त्रेतायुग का प्रारंभ आज से हुवा था आज के दिन
भगवान श्री कृष्णा अपने प्यारे मित्र सुदामा के घर गए थे
और वहा जाके ( पोहवा) भात खाये थे …
इसलिए आज के दिनो को स्वयम् भगवान धरती पे आते है
आज के पावन दिन को अक्षयात्रिया दिन कहा जाता है
मेरी और से सभी को ॥ शुभ कामनाएँ ॥
लक्ष्मी माता का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे लोन लेने को तरसे,
भगवान आपको दे इतना धन
की आप चिल्लर को तरसे,
अक्षय तृतीया की हार्दिक बधाई
अक्षय तृतीया पावन पर्व पर
भगवान विष्णु की कृपा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
कामयाबी, अच्छी सेहत और ढेर सारी
खुशियां दें। हैप्पी अक्षय तृतीया।