Gyan, Charitra Aur Sahas Chahiye…!!

Gyan Charitra Aur Sahas Anmol Vachan Quotes
Gyan Charitra Aur Sahas Anmol Vachan Quotes

उपलब्धियां इस संसार मैं भरी पड़ी है
पर उन्हें प्राप्त करने के लिए…
ज्ञान, चरित्र और सहस चाहिए…!!

Uplabdhiya Is Sansar Main Bhari Padi Hai
Par Unhe Prapt Karne Ke Liye…
Gyan, Charitra Aur Sahas Chahiye…!! ~ Anmol Vachan


सफलता के सभी मार्ग असफलता के द्वार
होते हुए ही जाते है।


कड़वा है पर सत्य हैं
इतना पढ़-लिख कर भी अगर
आप किसी का नौकर बनना पसंद करते हैं
तो यह आपकी सोच हो सकती है मेरी नहीं।


सफल होने का सबसे आसान तरीका यह है कि
अपनी काबिलियत के हिसाब से मेहनत कीजिए ना कि
आपके अंदर काबिलियत है दौड़ने की और आप
तैराकी में गोल्ड मेडल लाना चाहते हो।


सफलता किसी मुद्रा और किसी
शोहरत का मोहताज नहीं होती है।


गलतफहमी इंसानों के बीच में
दीवार खड़ी कर देती हैं
और एक दिन वही गलतफहमी
रिश्तो से प्यार खत्म कर देती हैं।


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top