
आपसे से सीखा और जाना
 आप को ही गुरु माना
 सीखा सब आपसे हमने
 कलम का मतलब भी आपसे जाना
 गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Aapse Seekha Aur Jana,
 Aapko He Guru Mana,
 Seekha Sab Aapse Hamne
 Kalam Ka Matlab Bhi Aapse Jana
 Aapko Guru Purnima Ki Hardik Shubhkamnaye!
जो हर वक्त तेरे सुरूर में रहते हैं
 वो कुछ यूं जिंदगी जिया करते हैं
जिनको ज़र्रे जर्रे में तू दिखता है
 वो हर शै की इबादत किया करते है
जिनकी रूह तक में छाया तेरा वजूद है
 वो खुद में खुद को ढूंढा नहीं करते हैं
जिनको मुस्कुराहटें तूने बख्शी हैं
 वो आँसू भी खुशियों में बहाया करते हैं
जिनकी ज़ुबां को तूने अपना नाम दिया
 वो हर बात में जिक्र तेरा ही करते हैं
गुरुजी गुरुजी दुखों में जो कहते हैं
 हर खुशी में भी सिर्फ तेरा सज़दा करते हैं
तेरी रहमतों से है सांसो का यह कारवां
 रोज़ नई रहमत को अब तरसते हैं
👏👏शुक्राना गुरूजी👏👏
 🙏🙏जय जय गुरुजी🙏🙏
 
  
		 
		 
		 
		 
		