Post Contents
Best Good Night Images and Wallapers for facebook and whatsapp status update share with friends and family
Hindi Good Night SMS Status Messages
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
Good Night !!
दिल मे दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने दिया
गुड नाईट
आशिकों के आस को थोड़ा नहीं करते
पैगाम ए मोहब्बत मरोरा नहीं करते
जो हो ही नहीं गवारा किसी के प्यार मे
बीचे मजधार मे किसी को छोड़ा नहीं करते
गुड नाईट
हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।
तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है…
गुड नाईट।
ये ग़म भी बड़ा अजीब होता है
हर किसी के करीब होता है
जो दिल से इससे दूर कर दे
वो खुसनसीब होता है
गुड नाईट
सितारों में अगर नूर न होता..
तन्हा दिल मजबूर न होता..
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..
अगर आप का घर दूर न होता…
गुड नाईट!
हमराज़ कोई साथी भी नहीं
अब अरमान कुछ बाकी भी नहीं
अब फूल खिले जख्मो का क्या
आखो ने बरसना छोड़ दिया
गुड नाईट
सितम को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे मुझे कुछ भी समझो
मैंने तो तुम्हे अपनी जिंदगी समझा
गुड नाईट
बंद आँखों में तेरी तस्वीर लिए फिरता हु
तस्वीर क्या
मै अपनी तकदीर लिए फिरता हु
गुड नाईट