Read Very Funny Jokes, Chutkule, Latifay in Hindi With Images, Download Free and Share on Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update

एक लड़की को पत्नी बनाने के लिए 7 वचन देने पड़ते है,
और “गर्लफ्रेंड” बनाने के लिए 700 वचन..!!
🫢😆

मछली पकड़ने की उम्मीद में
साँप से भरे थैले में हाथ
डालना ही शादी करना है
आज का ज्ञान समाप्त..

एक शराबी एक वकील से बोला….
मैं रोज मान्यता प्राप्त ठेके से शराब लेता हूं…
उस पर GST भी कटता है…
पर मेरी बीवी मुझे रोज मारती है…
क्या मैं बीवी पर
सरकार को नुकसान व सरकारी काम में
बाधा डालने के आरोप में जेल भेज सकता हूँ…?
वकील यह सोचकर बेहोश हो गया
कि इस बेवड़े के दिमाग में आईडिया आया कहां से?

भारत की दो फेमस दवाईयाँ
पहली पेरासिटामोल और दूसरी Uumha बाबू
सब ठीक हो जाएगा

11 साल से आधारकार्ड और KYC में
ऐसा उलझाकर रखा है
जैसे कि हर भारतीय नागरिक ने सिर्फ
आधारकार्ड और KYC के लिए ही जन्म लिया हो।

हालांकि मां ने कभी तंत्र विद्या नहीं सीखी है।
लेकिन…
जिस लड़की पर उनका बेटा फिदा होता है।
मां एक नजर में बता देती है कि…
वो चुड़ैल है…

न जाने कौन कौन से विटामिन है
इस mobile मे…
एक दिन यूज नही करो तो
सारा दिन “कमजोरी” सी महसूस होती है!

चांद को अगर पता चल जाए की
कैसी-कैसी शक्लों को
चांद कह कर बुलाया जाता है,
तो वो आसमान से धरती पर
गिर कर खुदकुशी कर लेगा!
😂😁

पियर्स वालों
ग्लिसरीन थोड़ा कम डाला करो,
साबुन हाथ में कम आता हैं
पूरे बाथरूम में कूदता-घूमता रहता हैं।
♡♡
मैं SBI गया था कुछ काम से
और 4 घण्टे बाद मुझे अहसास हुआ कि
विजय माल्या ने इनके साथ ठीक ही किया !
Also Read This