
जितने अच्छे से आप
दूसरों से, दूसरों की स्त्रियों से
दूसरों के माँ-बाप से
दूसरों के बच्चों से बात करते हैं,
उतने ही अच्छे से
यदि अपनों से बात करने लगे तो
घर में ही स्वर्ग उतर आयेगा!
Jitne Acche Se Aap
Dusron Se, Dusron Ki Striyon Se
Dusron Ke Maa – Baap Se
Dusron Ke Bacchon Se Baat Karte Hain,
Utne He Acche Se Yadi Apno Se Baat Karne Lage
To Ghar Main He Suwarg Utar Aayega!

अकेले रहने का मजा ही अलग है,
ना किसी की जरूरत और ना किसी से
कोई उम्मीद!

कदर कर लो उन लोगों की
जो तुम्हें बिना मतलब के चाहते हैं,
क्योंकि दुनिया में ख्याल रखने वाले
कम और तकलीफ़ देने वाले ज्यादा है!

ज्यादा बहस अक्सर रिश्तों को
खराब कर देती है
इसलिए कभी-कभी खामोशी भी
बेहतरीन होती है!

किसी ने सच ही कहा है,
वो इंसान आपका मोल कभी नहीं समझ पायेगा,
जिसके लिये आप हमेशा हाजिर रहते हो!
Also Read This
अनमोल वचन / सुविचार Anmol Vachan / Suvichar Quotes in Hindi
अपनी व्यस्तता में आपके! Pyar Quotes in Hindi Anmol Vachan