Post Contents
Get Happy Rang Panchami Wishes, Greetings, Quotes, Messages, Status, Thoughts in Hindi With Images, Also Get Happy Dev Holi Status in Hindi Share This Hindi Shayari Post Your Status With Your Facebook, Instagram, Whatsapp and X Friends and Family

आपको और आपके परिवार को
रंग पंचमी की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं..

रंगपंचमी की हर्षित बेला पर खुशियाँ मिले अपार,
यश, कीर्ति, सम्मान मिले, ओर बढे सत्कार ,
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल, शुभ शुभ रहे विचार,
उत्साह, बढे चित चेतन में, निर्मल रहे आचार,
सफलताये नित नयी मिले, बधाई बारम्बार,
मंगलमय हो काज आपके सुखी रहे!

रंगों से भरा रहे जीवन आपका
खुशियाँ बरसे आपका अंगना
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये
आओ मिलकर रंग पंचमी मनाये
रंग पंचमी की हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं!

रंग पंचमी के इस शुभ अवसर पर
आपके जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद के रंग भरें!

जीवन में हैं अनेक रंग, मिलते हैं जो हर तरंग ।
भर दे जो प्रेम के रंग, वही हैं त्यौहरो के सच्चे रंग ।।
आपको को रंगपंचमी की रंगभरी शुभकामनाएं!

रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार,
चारों तरफ है रंगों की बौछार,
शुभकामनाये है तुम्हें हमारी
लो झेलो मेरी रंग भरी पिचकारी!

रंगों की बारिश में खो जाओ,
मिलकर कोई ऐसा गीत गाओ
साल भर बाद है आने वाला
मन भर के खेलो रंग पंचमी का है गुलाल
शुभ रंग पंचमी!

रंग पंचमी के शुभ अवसर पर,
रंगों की तरह आपका जीवन भी खिल उठे,
सुख, समृद्धि और प्रेम से सराबोर रहे,
आपको और आपके परिवार को ढ़ेरों शुभकामनाएँ!

प्रेममय रंग, स्नेहमय रंग,
रिश्तों के बन्ध अटूट करते रंग
हर्षित रंग, उल्लसित रंग
जीवन को नई परिभाषा देते रंग
आप सभी को रंगोत्सव पर्व रंगपंचमी की
बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ!

रंग पंचमी के रंग आपके दिल को प्यार से
और आपके घर को खुशियों से भर दें।
आपको और आपके प्रियजनों को
एक खुशहाल त्यौहार की शुभकामनाएँ!

रंग भरा पैगाम भेजा हैं तुम्हें,
इसे महज़ गुलाल ना समझना,
ये रंग अहसासों को बयाँ करते हैं,
इन्हें ख़ुशी से कुबूल करना
Happy Rang Panchami

ले गुलाल, प्रभु पर डाल,
मल कर गाल, खेली होली।
मैंने प्रभु से खेली होली ॥
शुभ्र-धवल सद्गुण पहचाना।
लाल-गुलाबी राजस जाना।
कृष्ण-धूम्र तामस को माना।
तीनों रंग उछाल, मैंने प्रभु से खेली होली ॥

रंग पंचमी के पावन पर्व पर,
आपको और आपके परिवार को ढेरों खुशियां मिलें।
आपका परिवार रंगमय हो जाए।

प्यार, खुशी और उत्साह के मूल से
आपका जीवन महकता रहे!
आपको और आपके परिवार को
रंग पंचमी की शुभकामनाएँ!

कोई ने मारी पिचकारी, कोई ने लगाया गुलाल,
ये तो हैं रंगो का त्यौहार, हरा पीला या लाल
पर संदेश देता हैं बस खुशियों का
जम कर मनाओ त्यौहार रंगो का
Happy Rang Panchami

रंगपंचमी का यह पावन पर्व
आपके जीवन के हर क्षण को
उल्लासपूर्ण और आनंदित बनाए।
देवत्व की ऊर्जा आपमें समाहित हो।
रंगों की वर्षा हो और आपका जीवन
खुशियों के विविध रंगों से भर जाये।
रंग पंचमी की शुभकामनाएँ!
अपनों के प्रेम में सराबोर हैं मन
सदा बना रहे यह प्रेम
रंगों के त्योहार की
ह्र्दयतल से बधाई
स्नेहील अभिनन्दन
चलो खेले ऐसे रंग
ना कर पाये कोई भेद
मिल जाए जब दिल से दिल
तब सजे ख़ुशियाँ हर एक दिन
Happy Rang Panchami
Rang Panchami Whatsapp, Facebook, Instagram and X Status Update Post Messages Wishes in Hindi

आप सभी को समाजिक सदभाव एवं
आपसी प्रेम के प्रतीक रंगपंचमी पर्व की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
रंगपंचमी के इस त्यौहार से आपके जीवन में
सदैव खुशियों के रंग खिलें, यही ईश्वर से ऐसी कामना है।

स्नेह, भाईचारे और उत्साह के पावन पर्व
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
विविध रंगों से सराबोर यह पर्व
आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, वैभव के साथ
खुशहाली के रंग भर दे, यही कामना है।
यह पर्व संदेश देता है कि हम सभी परस्पर एक-दूसरे के
सहयोगी बनें और जीवन में खुशियों के रंग भरें।

प्रेममय रंग, स्नेहमय रंग,
रिश्तों के बन्ध अटूट करते रंग
हर्षित रंग, उल्लसित रंग
जीवन को नई परिभाषा देते रंग
आप सभी को रंगोत्सव पर्व रंगपंचमी की
बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ

प्रिय बहनों-भाइयों,
रंगपंचमी के पावन पर्व पर
आप सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
यह रंग पंचमी आपके जीवन में प्यार,
खुशी और आनंद के जीवंत रंग लेकर आए!
आपको और आपके परिवार को
एक खूबसूरत उत्सव की शुभकामनाएँ!
रंगभरी_एकादशी (रंगपंचमी) की
आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
Dev Holi Wishes in Hindi

रंग पंचमी के इस पावन अवसर पर
आपकी जिंदगी में नई उमंगें आएं,
और आप खुशियों से भर जाएं।
देव होली की शुभकामनाएं

रंगों की फुहारों से भरा हो जीवन,
खुशियों की बहार हो हर पल
देव होली की शुभकामनाएं
Happy Rang Panchami
हम सबके जीवन में मिलते हैं
जो हर तरंग, खुशियों से भर दे जो प्रेम के रंग,
वही तो है त्योहारों में लगा अपनों को पक्का रंग।
देव होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

रंगो से सजे सभी का द्वार
किशन कन्हैया बंसी बजाये
हो जगत उद्धार
शुभ हो रंगपंचमी का त्यौहार
Happy Dev Holi
देव होली का त्योहार है रंगों का त्योहार
यह प्रेम, उल्लास और भाईचारे का त्योहार है,
आओ हम सब मिलकर इस त्योहार को मनाएं!
आपको और आपके प्रियजनों को
मधुर क्षणों, प्रिय यादों और अनंत आनंद से भरी
रंग पंचमी की शुभकामनाएँ!
धन्य और खुश रहें!
Also View This