Caste Based Reservation Status in Hindi, Aarakshan Virodhi Quotes in Hindi, Anti Reservation Thoughts and Images Status You Can Share on Instagram, Twitter, X, Facebook and Whatsapp With Friends and Family
गरीबी…
जाति देखकर नहीं आती
फिर आरक्षण...
जाति के आधार पर क्यों?
Gareebi Jati Dekhkar Nahi Aati
Phir Aarakshan Jaati Ke Aadhar Par Kyun??
जो न बनना चाहते थे,
उन्हें वह बनते-बनते उमर लग गई,
कई सपनों को, उन नौजवान ऑंखों के
आरक्षण की नज़र लग गई!
ये है, आरक्षण के हकदार
वो नहीं जो Fortuner,
Safari में चलते हैं…
तुमने पिछले जन्म में,
बहुत अच्छे कर्म किए थे,
इस जन्म में तुम्हें क्या बनाऊँ
IAS या DOCTOR ?
प्रभू कुछ देना ही चाहते हो तो,
जाति प्रमाण-पत्र दे दो, क्योंकि
भारत में योग्यता से नहीं जाति
प्रमाण-पत्र से ही नौकरी मिलती है!
Also View This
क्योंकि भेदभाव जाति के आधार पर किया जाता हैं…
आर्थिक आधार पर नहीं…..
कभी किसी गरीब ब्राह्मण/क्षत्रिय को घोडी से उतारते देखा है….
लेकिन भारत में एक फौजी भाई को घोडी से उतारा जाता हैं… जाति के आधार पर
आरक्षण का उद्देश्य दलितों और पिछड़ों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाना नहीं बल्कि सामाजिक रूप से संपन्न बनाना है।
जब तक उनके साथ जातिगत भेदभाव होता रहेगा तब तक आरक्षण जारी रहेगा।
आरक्षण कोई गरीबी उन्मूलन अभियान नहीं है। यह सामाजिक रूप से पीछे रह गए समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए है। गरीबी उन्मूलन के लिए अनेक योजनाएँ सरकार चल रही है।