गणतंत्र दिवस है आया! Happy Republic Day Gantantra Diwas Wishes in Hindi

दोस्‍तों, आप अगर गणतंत्र दिवस के दिन पर बधाई संदेश खोज रहे है तो आपको इस पोस्‍ट में बहुत चुनिंदा गणतंत्र दिवस के लिए शुभकामना संदेश प्राप्‍त होगें। आप Happy Republic Day of India के लिए Wishes, Quotes, Greetings प्राप्‍त करके अपने दोस्‍तों एवं रिस्‍तेदारों को भेज कर Gantantra Diwas को Wishes कर सकते हैं।

माँ तूझे सलाम
तू मस्तक पर विराजे
यही हैं मेरी शान
हर जीवन तेरे आँचल में खिले
यही अरमान होगा मेरा।


प्यारा है सबसे न्यारा है देश हमारा जान भी दे देंगे अपने वतन के लिए
गर जरुरत पडेगी तो मिटा देंगे ये जिश्म हमारा सबसे प्यारा है वतन हमारा।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


Jai Hind Gantantra Diwas Happy Republic Day Wishes in Hindi
Jai Hind Gantantra Diwas Happy Republic Day Wishes in Hindi

कामना है कि हमारे देश की विरासत
उसके नागरिकों के लिए गौरव और समृद्धि लाती रहे।
जय हिंद!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ!


वीरों के बलिदान की कहानी है ये,
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये,
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना,
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना,
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।


इस मिट्टी की खुशबू में बसी है शान,
तिरंगे की हर सिलाई में, हमारी पहचान।
गौरव से लहराए तिरंगा आसमान में,
देश की मिट्टी, तिरंगा- है आत्मा की पहचान।


Hindi Quotes for Happy Republic Day of India Wishes With Images Status
Hindi Quotes for Happy Republic Day of India Wishes With Images Status

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
आइए एकता और विविधता की भावना का जश्न मनाएं
जो भारत को वास्तव में विशेष बनाती है।


आओ झुक कर सलाम करें उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
ख़ुश नसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है,
रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं।


न हिंदू हैं, न मुस्लिम, हम तो हैं भारतवासी।
बरसों पहले छोड़ दी हमने अंग्रेजों की गुलामी,
अब है भ्रष्टाचार को देश से खदेड़ने की बारी,
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है ये दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जनम में.!
Happy Republic Day


Aaj Ka Din Shahido Ke Naam 26 January Republic Day Wishes in Hindi Status
Aaj Ka Din Shahido Ke Naam 26 January Republic Day Wishes in Hindi Status

आज का दिन हमें उन शहीदों की याद दिलाता है,
जिन्होंने आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!


अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसलिए मेरा भारत महान है.
Happy Republic Day


जहां डाल – डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा वो भारत देश है मेरा।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


Images Gantantra Diwas Republic Day of India Wishes in Hindi Status
Images Gantantra Diwas Republic Day of India Wishes in Hindi Status

तिरंगा हमें हमेशा हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा किए गए
बलिदानों की याद दिलाता रहे और हमें सभी के लिए
बेहतर भविष्य के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करें।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ!


बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर,
आखिर पा ही लिया आजादी का नगर,
आज अपना है गणतंत्र, अपना है संविधान।


भारत एक लोकतंत्र है,
जहां हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है
यह गणतंत्र दिवस हमारी इस महान विरासत का प्रतीक है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Anandmaye Gantantra Diwas Republic Day Ki Shubhkamnaye Images
Anandmaye Gantantra Diwas Republic Day Ki Shubhkamnaye Images

आपको और आपके परिवार को
गर्व, सम्मान और एकजुटता से भरे
एक आनंदमय गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


झंडा लहराना है, वंदे मातरम के गीत गाना है!
सुन कर देश को ललकारना है,
जो सपना देखा आओ मिलकर वो साकार करना है!
हैप्पी रिपब्लिक डे।


Har Ghar Tiranga Lahrao Happy Republic Day Wishes in Hindi Status
Har Ghar Tiranga Lahrao Happy Republic Day Wishes in Hindi Status

भारतीय होने पर करो गर्व,
मिलकर मनाओ लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर में तिरंगा लहराओ,
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


De Salami Is Tirange Ko 26 January Republic Day Wishes in Hindi
De Salami Is Tirange Ko 26 January Republic Day Wishes in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझ में जान है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जिस देश जाति मे जन्म लिया बलिदान उसी पर हो जाऊ
गर संकट आये देश पर खुद को बलिदान करा जाऊ।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


इस गणतंत्र दिवस पर, आपके दिल में राष्ट्रीय भावना की ऊर्जा हो,
और आप देश के उज्जवल भविष्य के लिए काम करें।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ!


Download Happy Republic Day Image for WhatsApp Status
Download Happy Republic Day Image for WhatsApp Status

देश की मिट्टी में बसी है जान,
इस धरती से जिंदा है हर एक अरमान।
तिरंगे की हर लहर में बहता है प्यार,
हमारा हर कदम, उसका ही तो इशारा है यार।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


हमारे महान राष्ट्र की नींव को दर्शाते हुए,
स्वतंत्रता और लोकतंत्र की भावना पनपती रहे।
आपको और आपके परिवार को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!


26 January Republic Day Images Free Download
26 January Republic Day Images Free Download

राष्ट्र के लिए मान रहे, सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख काफी नहीं,
भारत मां के लिए ही हमारी हर सांस रहे।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नफरत बुरी है न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा.. न मेरा.. न इसका.. न उसका
ये सबका वतन है संभालो इसे
Happy Republic Day


लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।


Happy Republic Day 26 January Images Free Download
Happy Republic Day 26 January Images Free Download

जो देश के लिए कुर्बान हो जाये वो इंसान होते है खुशनसीब
आओ करे सलाम उन लोगो को जो दे कुर्बानी हमारी खुशिया लाये।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!


इस विशेष दिन पर आइए हम सभी
अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करें।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ!


गणतंत्र दिवस है आया,
देश में हर दिल में खुशियां समाया।
आओ मिलकर शपथ लें,
देश को ऊंचाईयों पर ले जाएं।


तिरंगा हमेशा ऊंचा रहे,
जो हमारे विविधतापूर्ण राष्ट्र की ताकत और एकता का प्रतीक है।
आपको और आपके परिवार को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


विरासत में गर्व, विचारों की स्वतंत्रता,
विश्वासों में शक्ति और हमारी विरासत में गर्व।
गणतंत्र दिवस पर हम हमारे बहादुर शहीदों को सलाम करते हैं।
गणतंत्र दिवस की ढेरों बधाई!


Gantantra Diwa Ki Hardik Shubhkamnaye Wishes Status Images in Hindi
Gantantra Diwa Ki Hardik Shubhkamnaye Wishes Status Images in Hindi

मैं भारत वर्ष का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान करता हूं…
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!


आन देश की शान देश की देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहेचान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


हमारे सभी प्यारे देशवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आइये हम सब मिलकर अपने संविधान के मूल्यों को बनाए रखें
और एक उज्जवल भविष्य की दिशा में काम करें।
जय हिंद जय भारत!


इस गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर,
हम सभी लोग एक बेहतर और मजबूत भारत के
निर्माण की दिशा में काम करने का संकल्प लें।
सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ!

Also Read This

सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! Republic Day Wishes in Hindi

35+ Republic Day of India Wishes Shayari Quotes in Hindi Status



About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top