Latest Collection of Ganesh Utsav Wishes in Hindi, Ganesh Chaturthi Greetings in Hindi With Images You Can Share With You Facebook and Whatsapp Friends and Family
गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति,
धन धान्य से समृघ्द हो…
जीवन में आपको सफलता मिले…
आप सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाऐं!!
Ganesh Utsav Ke Pavan Parv Main,
Aapka Jeevan Sukh Shanti,
Dhan Daniya Se Smradh Ho…
Jeevan Main Aapko Safalta Mile…
Aap Sabko Ganesh Chaturthi Ki Hardik Subhkamnaye!
भक्ति गणपति, शक्ति गणपति!
सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति!
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति!!
गणेश वंदना कीजै, भरे भगति का भाव ।
सर्व संताप हरे हरि, मिल जाय जीव ठांव ।।
न चांद चाहिए
न तारे चाहिए
न चाहिए़ हीरे जेवरात
मुझे तो एक मुट्ठी आसमान चाहिए
जिसमें उडू देखू मै ये सारा जहां.!!
Ganesh Chaturthi Poem in Hindi
बैठी थी आराम से
विचार चल रहे थे आने वाले गणेशोत्सव के ।
क्या करना है, कैसे करना है, सोच रही थी ।
इतने में घर के मंदिर में से किसीने झांका ,
मैंने पूछा, कौन है ?,
तो आवाज़ आयी, अरे मैं गणपती ।
कुछ कहना है, सुनेगी ?
हाँ, बताइये प्रभु, सब करूँगी ।
गणेश जी बोले –
आ रहा हूँ तेरे पास आनंद के लिए,
कोई दिखावा मन करना,
नहीं चाहिए सोने की दूर्वा,
नहीं चाहिए सोने के फूल
न ही कोई जगमगाहट
तकलीफ होती है मुझे ।
मेरी सात्विकता, सादापन, सब निकल जाता है ।
तेरे बाग की मिट्टी ले,
दे मुझे आकर ,
मैं तो हूँ गोल-मटोल,
कोई समस्या नही होगी ।
फिर दे मुझे बैठने के लिए स्वच्छ पटा
आंगन में उगी घास से ला दूर्वा और दो – चार फूल,
हर दिन घर में बने भोजन का भोग लगा,
तो तेरा और मेरा आरोग्य ठीक रहेगा ।
रोज़ सुबह तेरी ओंकार ध्वनि से उठाना,
रोज़ शाम मंत्र और शंखनाद करना,
उससे तेरे मन और घर में पवित्रता आएगी,
मेरा विसर्जन भी तेरे ही घर मे करना
मैं पिघलकर माटी रूप ले लूं , तो घर की बगिया में मुझे फैला देना ।
मैं वहीं रहूंगा,
तो तेरे घर का ध्यान रखूंगा ।
तू किसी तकलीफ में हुआ तो पल में आ सकूँगा !!
#गणेशचतुर्थी #गणेशा #जयगणेश
-🐥 Timmy💃