
कर दो हमारे जीवन से दुःख-दर्दो का नाश,
चिंतामण कर दो कृपा, पूरण सबके काज,
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Kar Do Humare Jeevan Se,
Dukh-Dardon Ka Nash,
Chintaman Kar Do Kripa,
Puran Sabke Kaaj…
Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye!

विघ्नहर्ता कान्तिकर्ता हे मेरे गणदेवा,
ख़त्म कर दो इस जहाँ से दौर ये जानलेवा।
समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें! भगवान श्री गणेश हम सभी को
सुख, शांति, सुरक्षित और स्वस्थ रखें यही मनोकामना है!
गणपति बप्पा मोर्या 🙏🏼🙏🏼
।।वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:।।
।।निर्विघ्नम कुरूमे देवा, सर्वकार्येषु सर्वदा।।
इतनी अरज है बप्पा, अपना बनाए रखना।
तूफानों से ये नौका , मेरी बचाए रखना।।
जग ने मुझको दाता , बस दुत्कार ही दिए हैं।
तुम चरणों में गणेशा, मेरी जगह बनाए रखना।।