सीधा साधा वेश था
ना कोई अभिमान
खादी की एक धोती पहने
बापू की थी शान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
Sidha Sada Vesh Tha,
Na Koi Abhimaan,
Khadi Ki Ek Dhoti Pahine,
Baapu Ki Thi Shaan,
Gandhi Jayanti Ki Hardik Shubhkamnaye!
देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बापू के मन में थी अहिंसा
बसी तन पर थी सिर्फ लंगोटी
कसी वतन की राह में तुमने सब लुटा दिया
सभी को अमृत दिया खुद ने संघर्ष का जहर पिया!
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आँख पे ऐनक,
हाथ में लाठी बापू चलते सीना ताने
शान से दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के!
Ankh Pe Ainak,
Hath Mein Lathi Baapu Chalte Seena Taane,
Shaan Se De Di Hamein Aazadi Bina Khadag Bina Dhaal Ke,
Sabarmati Ke Sant Mere Baapu Hai Kamal Ke!
Happy Gandhi Jayanti