गंदगी तो, पैसे वालो ने फैलाई है!
वरना
गरीब तो, सड़को से थैलियाॅं तक उठा लेते है…!
Gandagi To, Paise Walon Ne Failai Hai…
Warna,
Gareeb To, Sadako Se Thailiya Tak Utha Lete Hai!
गरीब आदमी अमीर का इतना मोहताज नहीं
जितना अमीर गरीब का है क्योंकि अमीर का
कोई काम गरीब के बगैर नहीं चल सकता!
अमीर लोग शोक की चीजें हमेशा बाद में
खरीदते हैं, वही पर गरीब लोग शोक की चीजें
सबसे पहले खरीदते हैं!
कोई इतना अमीर नहीं कि
अपना पुराना वक्त खरीद सके
कोई इतना गरीब नहीं कि
अपना आने वाला वक्त न बदल सके!
गरीब से करीब का रिश्ता भी छिपाते हैं लोग
और अमीरों से दूर का रिश्ता भी
बढ़ा चढ़ाकर बताते हैं लोग!
10 हजार का बैग मत खरीदो,
500 का बैग खरीदो और 9500 उसके अंदर रखो
क्योंकि आपको अमीर होना है
अमीर दिखना नहीं है!
अगर आप गरीब परिवार से हो तो
इसका मतलब यह नहीं कि आप
कभी अमीर नहीं बन सकते!
मैं इतना अमीर तो नहीं कि
सब कुछ खरीद सकूं
पर इतना गरीब भी नहीं हूँ
कि खुद बिक जाऊँ!
अमीर के घर बैठा कौआ भी
मोर लगता है,
गरीब का भूखा बच्चा भी
चोर लगात है!
संतोष गरीब व्यक्ति को अमीर बना देता है,
असंतोष अमीर व्यक्ति को गरीब बना देता है!