आप चाहे कितने भी अच्छे काम करो,
या फिर कितने भी ईमानदार बनो,
पर दुनिया तो बस आपकी
एक गलती का इंतजार कर रही है!
Aap Chahe Kitne Bhi Acche Kaam Karo,
Ya Phir Kitne Bhi Imandar Bano,
Par Duniya To Bas Apki Ek Galti Ka
Intjaar Kar Rahi Hai…
गलती स्वीकार करने में,
कभी देर नहीं करनी चाहिए,
सफ़र जितना लम्बा होगा
वापसी उतनी ही मुश्किल होगी!
जो व्यक्ति दूसरों की गलतियों से सीखता है
और अपने तरीके अपनाता है,
वही सफल होता है!
जब हम अपनी गलतियां स्वीकार कर लेते हैं तो
उन्हें सुधारना आसान हो जाता है,
गलती स्वीकर करने का अर्थ है
सच्चाई से प्रेम करना है!
जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं की
उसने कभी कुछ नया नहीं किया!
Also View This
Galtiyon Ko Sirf Isliye Maf Kar Deta Hun! Mistakes Quotes in Hindi
कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं जीवन बीत जाए ना।