Read 10 Very Funny Jokes, Memes With Images in Hindi, Share This Jokes Status With Your Friends and Family on Facebook, Whatsapp, Instagram and Other Social Media Websites

पैसे पेड़ों पर उगते तो
हमें कौन सा मुफ्त में मिल जाने थे
अनार और आम भी तो पेड़ों पर ही उगते हैं
कभी मिले है मुफ़्त में?

मुंबई मे ण्क सेठ-सेठानी में बहस हो गई…
कि उनके एक मात्र लड़के के लिये
गाँव की बहू लाऐं या शहर की…??
सेठानी कहती कि गाँव की लाऐंगे,
क्योंकि वह घर का काम संभाल लेगी!
सेठजी कहते कि वे गँवार होती हैं
उन्हे शहर के तौर-तरीके नही आते हैं!
आखिर सेठानी कि जिद पर गाँव पहुंचे…
सेठजी ने कहा:- “बेटी जरा चीकू शेक ले आओ..!”
बेचारी लडकी को कुछ समझ नही आया, वह रसोईघर मे गई..
4 चीकू लिय तवे पर सेका… मसाला डाला और प्लेट मे चीकू सेक कर ले आई!
सेठ सेठानी इस चीकू शेक को देखते ही रह गए..!
अब सेठजी के कहने पर शहर मे लङकी देखने गये..!
सेठानी ने नई बहू की परीक्षा लेने के लिए बोला :-
“बेटी जरा पापङ सेक लाओ!”
लङकी किचन मे गई 4 पापङ लिए,
मिक्सर मे डाले…पानी मिलाया और गिलास मे भर कर ले आई..
और बोली:- “लीजिये पापङ शेक!”
छोरा अभी भी कुंवारा ही है!

सोते हुए गार्उ ने मुझे लगभग
दिल का दौरा दे दिया!

घर पर हिरण बनाना सीखें,
सामग्री एक भूरा कुत्ता, सफेद रंग और एक ब्रश!

पुरानी फ़िल्मों की तरह अगर
बेज्जती होने से हार्ट अटैक आता तो,
अब तक प्राइवेट जॉब वाला
महीने में 8-10 बार तो मर ही जाता !

एक बार मेरी माँ ने कहा था कि
अपना चरित्र ऐसा बनाना कि
लड़की तुम्हें देखकर
अपने बाल ठीक करे, दुपट्टा नहीं।
(लेकिन उसने मुझे देखकर अपना पर्स क्यों छुपाया?)

दो शब्द उनके लिए
जिन्होंने पार्क में ये लिखवाया है!

पुरानी फिल्मों का वीडियो कॉल!

सुरेश- तुम कितने साल से जलेबी बना रहे हो?
हलवाई- 30 साल से!
सुरेश- बड़ी शर्म की बात है,
तुमसे आज तक जलेबी सीधी नहीं बनीं!

जुआ खेलते चार लोगों को पुलिस ने पकड़कर
जज के सामने पेश किया
पहले वाले ने मेडिकल रिपोर्ट दिखाते हुए कहा:-
मैं तो बीमार हूँ एडमिट होने आया था!
दूसरा बतौर सबूत ट्रेन की टिकट लेकर आया
तीसरे ने ऑफिस रजिस्टर दिखाते हुए
कहा की वो आफिस में था
जज ने चौथे की तरफ देखा तो वो बोला:-
“अकेले कौन जुआ खेलता है साहब ??? “
Also Read This