
अब… कुछ तुम लोग ही लिखो
मेरी तो कलम ही चलनी बंद हो गई है!

जब पुराने कर्मचारी ही रिटायर नहीं हो रहें
तो नए लड़कों को रोज़गार कहॉं से मिलेगा!

चालान का पैसा न भरने पर
आपकी गर्लफ्रैंड भी जप्त हो सकती है!

बहुत ही कोशिशों के बाद
दिल का दरिया मिल ही गया!

बारात में अपनी लंबाई का फायदा उठाकर
नोट ऊँगली में फसाकर नाचने वालों…
नरक में जाओगे…
– राधेश्याम बैंड वाला, हाइट 4.5″

ड्राईवर को पहचानने और गाड़ी का
नम्बर बताने वाले को उचित इनाम
दिया जाएगा!

समझ में नहीं आता की
तारीफ ड्राइवर की करें या फिर
पुल बनाने वाले इंजीनियर की!
दर्द ही देना था तो मुक्का मार लेती,
सोफे पर सुई रखने की क्या जरूरत थी!
महंगी चीजें खरीद कर कुछ नहीं होता
एक आदमी ने 5 रूपये की मूली खाकर
500 रू के Fogg की ऐसी तेसी कर दी
Also View This