एक मिनट लगता है
रिश्तों का मजाक उड़ाने में,
और
सारी उम्र बीत जाती है
एक रिश्ते को बनाने में!
Ek Minute Lagta Hai,
Riston Ka Mazak Udane Main
Aur Sari Umar Beet Jati Hai
Ek Rishte Ko Banane Mein…
शुरू में रिश्तें अच्छे और बाद में
बुरे इसलिए लग जाते हैं
क्योंकि सारे झूठ धीरे-धीरे सामने आते हैं!
अगर कोई साथ रहना नहीं चाहता,
तो उसे आज़ाद कर दो,
पकड़ के रखे गऐ रिश्तों में कभी
सुकून नहीं मिलता है!
रिश्ता चाहे कोई हो, एक बात पक्की है,
जिनसे हम आशा करते हैं,
वही जिंदगी का तमाशा करते हैं!
अपने रिश्तों और पैसों की कद्र एक समान करें,
दोनों को कमाना मुश्किल है,
लेकिन गवाना बहुत आसान है!