एक किताबघर में पड़ी
“गीता और कुरान”
आपस में कभी नहीं लड़ते!!
और जो उनके लिए लड़ते हैं वो उन दोनो को कभी नहीं पढ़ते!
Ek Kitabghar Main Padi
Gita Aur Quran
Apas Main Kabhi Nahi Ladte!
Aur Jo Unke Liye Ladte Hai
Wo Un Dono Ko Kabhi Nahi Padhte!!
क्या बनाने आये थे क्या बना बैठे,
कही मंदिर बना बैठे कही मस्जिद बना बैठे
हमसे तो जात अच्छी है परिंदों की
कभी मंदिर पर जा बैठे तो कभी
मस्जिद पर बैठे…
हिंदु-मुस्लिम एकता का अर्थ
केवल हिंदुओं और मुसलमानों के
बीच एकता नहीं है बल्कि
उन सब लोगों के बीच एकता है तो
भारत को अपना घर समझते हैं
उनका धर्म चाहे जो हो
जहॉं तू और मैं,
हिन्दू मुसलमॉं के फर्क में
मर जाते है वहॉं कुछ लोग
हम दोनों की खातिर बर्फ में
मर जाते है!
हिंदु एक हो जाओ, मुस्लिम एक हो जाओ
कोई नेता यह क्यों नहीं कहता की सारे
हिंदुस्तानी एक हो जाओ…
उखाड़ फेको उन नेताओं को जो धर्म की
बात करते हैं जो आपस में लड़ाने की बात करते हैं
जो हिंदुस्तान को कमजोर करने की बात करते हैं!
Also Read This