एक फौजी छुट्टी में घर गया! Soldier Fauji Ki Bhains Military Jokes in Hindi

Soldier Fauji Ki Bhains Military Jokes in Hindi
Soldier Fauji Ki Bhains Military Jokes in Hindi

एक बार एक फौजी छुट्टी में घर गया।
घर जा के उस ने एक भैंस खरीद ली।
भैंस को जब भी खोलता नयी जगह देख के
भागने लग जाती। उस की ये हरकत देख के
फौजी उसको पीटने लग गया।
.
फौजी की पत्नी बोली भैस
को पीटो मत नहीं तो दूध नहीं देगी ये।
फौजी बोला मुझे दुध नहीं चाहिए… Discipline चाहिए..!!


Soldier Fauji Ki Bhains Military Jokes in Hindi With Images, Latest Collection of Very Funny Hindi Jokes Download Images and Share With Friends and Family on Facebook and Whatsapp


दो अट्ठे अठारह !
एक बै एक फौजी छुट्टी आया । उसनै सोच्या अक देखूं तै सही बाळक कुछ पढ़ैं सैं कि ना ।
वो आपणे छोरे तैं बोल्या – रै चिंटू, दो अट्ठे (2 x 8) कितणे होवैं सैं ? चिन्टू बोल्या – अठारह (18) ।
फौजी बोल्या – “बेटा, लगभग ठीक सै” !!


एक बै एक छोरा फौज में भर्ती हो-ग्या ।
उसके कौप्टन नै सोच्या अक भर्ती तै यो हो-ए गया,
न्यूं भी देख ल्यो अक इसमें कितणा दम सै ।
कैप्टन नै वो छोरा मैदान में बुलाया अर हाथ फैला कै खड़ा कर दिया ।

कैप्टन एक दूसरे जवान तैं बोल्या – इसके कुर्ते की बांह म्हां कै गोळी काढ़णी सै ।
उस जवान नै छोरे के कुर्ते की बांह पकड़ी अर फायर कर दिया ।
गोळी छोरे की बाह म्हां कै लिकड़-ग्यी । कैप्टन बोल्या – भाई, इसका कुर्ता बदलवा दो !
छोरा बोल्या – जी, कुर्ते की तै चाल ज्यागी पर पैंट बदलवा दो मेरी ।
कैप्टन बोल्या – क्यूं भाई, तेरी पैंट में के हो-ग्या ?
छोरा बोल्या – जी, पैंट में चौथ मार राख्या सै !!!


एक बार एक फौजी अफसर की शादी हुई।
उसने अपने बटालियन के सारे जवानों को शादी की दावत पर बुलाया।
खाना टेबल पर लगाकर सब जवानों को फौजी अंदाज मे कहा-
“मेरे शेरों इस खाने को दुश्मन समझकर इसके ऊपर टूट पड़ो।”
दुश्मनों को मार दिया अब बाकियों को बंदी बना रहा हूं।
थोड़ी देर में फौजी अफसर ने देखा कि एक जाट
एक हाथ से लड्डू-जलेबी खा रहा है और एक हाथ से लड्डू-जलेबी जेब में ठूस रहा है।
अफसर- ये क्या कर रहे हो?
जाट- साहब जितने मारने थे, मार दिए।
बाकियों को बंदी बना रहा हूँ।

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top