
एक औरत ने टैफिक सिग्नल तोड़ दिया!
पुलिसवालाः-रुको….
औरतः-मुझे जाने दो, मैं एक टीचर हूं!
पुलिसवालाः-आहा,
इस दिन के इंतजार में तो मैं कई सालो से था !!
चलो………. अब……….. लिखो……….
मैं कभी टैफिक सिग्नल नही तोडुगी,100 बार !!
Ek Aurat Ne Traffic Signal Tod Diya!
Policewala:- Rukoo!
Aurat: Mujhe Jane Do, Mein Ek Teacher Hun!!
Policewala: Ahaa, Is Din Ke Intjaar Main To
Mein Kai Salon Se Tha..!!
Chalooo……. Ab ….. Likho….
Mein Kabhi Traffic Signal Nahi Todungi, 100 Bar!
बाजार में एक महिला को
दोनों हाथों में भर भर के मेहँदी लगवाने के बाद
याद आया कि ‘वो स्कूटी पर अकेले ही आई है।’
वो परेशान खड़ी थी कि तभी
उसके एक पड़ोसी सज्जन ने उसे पहचान लिया
और फिर उसी की स्कूटी में उसे घर तक छोड़ दिया।
घर पहुँचने पर पड़ोसी को याद आया कि
अपनी बाइक और बीवी दोनों को तो वो
बाजार में ही छोड़ आया है!
दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई…..
पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो
पती: नही मुझे बुखार नही है
पत्नी: तो डाइजीन ले लो
पती: नही मुझे गैस भी नही है
पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो
पती: नही मेरा पेट भी ठीक है
पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना बंद हो जाएगा.
पती: अरे कमाल करती हो मुझे कुछ नही हुआ है मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु
पत्नी: तो फटाफट उठो दीवाली की खरीदारी करने चलते है
B.tech करके jokes बना रहा हूँ🤓
दर-दर की ठोकर खा रहा हूँ😭
कोई अच्छी जॉब हो तो बताना यारो!!😛
वरना आज ही हिमालय की सैर पर जा रहा हूँ।😜
😂😂😂😂😝😝😝😝😂😂😂😂😂
धोखा मिला जब प्यार में;
ज़िंदगी में उदासी छा गयी;
सोचा था छोड़ दें इस राह को;
कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी!
😋😂😜😊