
दूसरों के काम बिगाड़ने वाले लोग
एक ढूढ़ने पर हजारों मिल जाते हैं,
लेकिन दूसरों के काम बनाने वाला
हजारों में कोई एक होता है!
दूसरों के काम बनाने वाले बनिए और
अगर किसी की मदद नहीं कर सकते हैं तो,
उसकी राह में रोड़े अटकाने वाले मत बनिए
दूसरों की मदद कीजिए,
और अगर मदद नहीं कर सकते हैं,
तो दूसरों को उसके हाल पर छोड़ दीजिए
Dusron Ke Kaam Bigadne Wale Log
Ek Dundne Par Hazaron Mil Jate Hain,
Lekin Dusron Ke Kaam Banane Wala
Hazaron Mein Koi Ek Hota Hai

दुष्ट व्यक्ति का स्वभाव ही
दूसरे के कार्य बिगाड़ने का होता है,
वस्त्रों को काटने वाला चूहा
पेट भरने के लिए कपड़े नहीं काटता!
लोगों के पास किसी की
मदद के लिए समय नहीं होता,
लेकिन किसी का काम बिगाड़ना हो तो
बहुत समय होता है
Also Read This
दस प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में! Motivational Quotes in Hindi