Get Best Diwali Quotes, Wishes, Shayari, Greetings in Hindi Font Status for Facebook, Whatsapp, Instagram Status Update
सुनो,
घर को बिजली बल्ब से न सजाना,
अपने देश की मिट्टी के दीये हीं जलाना ।
🪔 ” शुभ दीपावली “🪔
आपका थोड़ा सा सहयोग,
आपकी थोड़ी सी सहभागिता,
किसी की खुशियों की दीपावली बन सकती है।
अपना दिल और हाथ खोले,
दूसरों की जिदंगियां खुशियों से भर जाएंगी।
🪔 इस दीपावली मिट्टी के दीप जलाए 🪔
Happy Diwali
किसी का ❤️ दिल नहीं दूंखाएंगे,
संग मिलकर खुशियों का दीप जलाएंगे।
मिल जुलकर त्योहार मनाएंगे,
खुशियां बाटेंगे उनके आंसू पोछेंगे।
उच – नीच, जाती – पाती का भेद नहीं,
जीवन के कुछ पल उनके संग बिताएंगे।
सब मिलकर दीवाली मनाएंगे,
किसी का दिल नहीं दूंखाएंगे।
चलो मिलकर दीवाली कुछ इस तरह मनाएं
दिये तो जलाएं पर किसी का दिल न जलाएं
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Happy Deepavali
मुबारक उस गरीब को भी दिवाली
जो फिर किस्मत आजमाने गया है !!
घर के दीपक बेच-बेच कर,
आज फिर दो रोटी लाने गया है !!
केवल पटाखे ही नहीं।।
दर्जनों साड़ियां, कपड़े, जूते-चप्पल भी फेक्ट्री में निर्मित होते हैं।
फैक्ट्रियां ऑक्सीजन उत्सर्जित नहीं करतीं।
इन वस्तुओं का अत्यधिक संग्रह प्रदूषण का कारण है।
आओ मिलकर ये दोहराएं
फुलझड़ी पटाखे नहीं जलाएं
ये दिवाली कुछ यूं कर जाएं
कि सालों तक ये याद आएं
हर घर में बस दीप जलाएं
सबको ये संदेशा फैलाएं
प्रदूषण है ये बहुत भयंकर
इस राक्षस को दूर भगाएं
आओ मिलकर ये दोहराएं
फुलझड़ी पटाखे नहीं जलाएं
ये दिवाली कुछ यूं कर जाएं
कि सालों तक ये याद आएं
चलो इस दिवाली कुछ ऐसा करते हैं…
जो दिया बेचते हैं,
उनका चूल्हा रोशन करते हैं।
दीपावली की सफाई में हो सके तो
दिलों से नफरतों को भी साफ करना,
मन हल्का और खुशनुमा हो जाएगा…
😊
“दस की बीस दियाली”
सड़कों की रेडी पर जो मासूम अंतरमन से बिलख रहे।
“दस की बीस दीयाली लेलो!” कह कर जो फफक रहे।।
ये दस की बीस दियाली ही इनके सुख दुख की साथी है।
ये दस की बीस दियाली ही इनके जीवनभर की थाती है।।
यूं ना मुंह फेरो इन दस की बीस दियाली से।
लाखो घर जगमग है इन दस की बीस दियाली से।।
ये दस की बीस दियाली ही इनकी भूख मिटाएगी।
जब दस की बीस दियाली लोगे इनकी किताबे आएगी।।
जब दस की बीस दियाली लोगे इनके मुख पर खुशियां छाएगी।
और आपकी विनम्रता देख लक्ष्मी लख लख धन बरसाएगी।।
जागो समय बुलावा लेकर द्वार तुम्हारे आया है।
कुछ परिवर्तन की आशा में ही वह तुमसे टकराया है।।
– Satya Priy Dwivedi