दोस्तों दीपावली त्यौहार के अवसर पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों एवं परिवार के सदस्यों को Diwali Very Motivational Quotes in Hindi दीवाली पर प्रेरणादायक अनमोल विचार भेज कर उन्हें दीवाली त्यौहार की बधाई दें। इन प्रेरणादायक संदेंशो से आपके परिचितों का मन बदलेगा और वह दूसरों के बारे में भी सोच कर दीपावली का त्यौहार मना सकते हैं।

दीवाली का त्यौहार हमें बुराई से लड़ने और
अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है
इस दिव्य अवसर पर, आइए अपने जीवन को
माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें।
शुभ दीपावली

अच्छी-बुरी बातें हर व्यक्ति में होती हैं,
दीपक प्रकाश फैलाता है,
लेकिन दीपक तले अंधेरा ही रहता है,
इसी तरह अच्छे इंसानों में भी कुछ
बुराईयां हो सकती है!

अंधेरा यानी असफलता समस्या नहीं,
बल्कि एक अवसर है,
खुद को दीपक की तरह जलाएं
यानी कड़ी मेहनत करें और अपनी योग्यता से
जीवन के अंधकार दूर करें!

दीपक एक बार जलाने के बाद जलता रहता है,
ठीक इसी तरह किसी काम की शुरुआत करने के बाद
हमें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए!

सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो,
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो,
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना
आपको दीपावली की शुभकामनाएं!

जिस तरह छोटे-छोटे दीपकों से
अमावस की रात रोशन हो जाती है,
ठीक उसी तरह छोटे-छोटे प्रयासों से
हमें बड़े कामों में भी सफलता मिल जाती है!

बनाकर दिये मिटृटी के जरा सी आस पाली हैं,
मेरी मेहनत खरीदो लोगों मेरे घर भी दीवाली हैं!

दीपों की कतार घने अंधेरे को भी खत्म कर देती है,
इससे हमें ये संदेश मिलता है कि
अगर हम सब एक साथ मिलकर नेक काम करें
तो समाज की बुराईयां खत्म हो सकती हैं!

हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक,
और बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्स ना रूठे इस बार,
ऐसी दिवाली होनी चाहिए!

दिवाली के दीपक
इस बार के प्रतीक हैं
कि अंधेरा कितना भी घना हो,
महत्व प्रकाश का ही है!
Also Read This
Diwali Wishes Quotes Greetings in Hindi Status
दीवाली की खरीदारी ऐसी जगह से करें!! Diwali Quotes Sayings in Hindi