Diwali Diya Quotes in Hindi With Picture, Deepawali diya buy Quotes in Hindi, Diwali ke Diye Ki Khareeddari, Gareeb Ki Diwali Thoughts in Hindi Status
दीवाली की खरीदारी ऐसी जगह से ही करें,
जो आपकी खरीदी की वजह से दीवाली मना सके!
Diwali Ki Kharedari Aise Jagah Se He Karein
Jo Apki Kharedi Ki Wajah Se Diwali Mana Sake!
दीवाली आ रही हैं न
मासूमों को रोता कैसे देख पायेगा..
फिर एक गरीब बाप खुद जलकर
बच्चों के लिये पटाखे लाएगा..!
Diwali Aa Rahi Hai Na,
Masoom Ko Rota Kaise Dekh Payega,
Phir Ek Gareeb Baap Khud Jalkar,
Baccho Ke Liye Patakhe Layega!!
अबकी दीवाली तुम यूँ करना
सड़क किनारे से भी कुछ दीये खरीद लेना..
करना तुम अपना घर खूब रोशन मगर
अबकी किसी गरीब की दिवाली भी यादगार कर देना..!
— चाइना बल्ब —
देश के कुम्हार का निवाला छीन लिया
बल्ब ने दीये का उजाला छीन लिया!!
इस दीवाली एक दीप खुशी का हम ऐसा भी जलाये…
जिससे किसी जरूरतमंद की जिंदगी रोशन हो जाये…
इस दीवाली कोई रंगोली ऐसी भी सजाना तुम,
जिससे किसी की बेरंग जिंदगी में रंग बिखर जाएँ।
काश! दीप जलाने से गरीब की ठण्ड हटती,
तो दिवाली में कराड़ों दीप जलते,
फिर तो गरीब की ठण्ड क्यों रहती।
इन चमकती हुई दुकानों से,
मुस्कुराते हैं चेहरे उम्मीदों की आस में,
कुछ तो खरीद लो उन गरीबों से,
जिनकी दिवाली बनती है तुम्हारे ही उपकार से।