Dil Ki Baatein Kehne Ko Dil Karta Hai !!

Dil Ki Baatein Pyar Mein Judaai Love Shayari in Hindi
Dil Ki Baatein Pyar Mein Judaai Love Shayari in Hindi

दिल की बातें कहने को दिल करता है
दर्द-ए-जुदाई को सहने से दिल डरता है
क्या करें किस्मत में है दूरियां
वरना हमारा तो आपके दिल में रहने को दिल करता है…!!

Dil Ki Baatein Kehne Ko Dil Karta Hai
Dard-A-Judaai Ko Sahne Se Dil Darta Hai
Kya Karein Kismaat Mein Hai Duriya
Warna… Humra To Aapke Dil Main
Rahne Ko DIL Karta Hai…..


जबरदस्ती का रिश्ता निभाया नहीं जाता,
किसको अपना बनाया नहीं जाता,
जो दिल के करीब होते है वही अपने होते है,
गेरो को सपनो में बसाया नहीं जाता………


मेरे दिल की धड़कनो को
तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया ,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को ,
गम में भी हंसना सीखा दिया


दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।


हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे।


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top