हक़ीक़त क्या है
आँखों के सामने नजर आता है
धोखे खाने से तजुर्बा अक़्सर बढ़ जाता है!
Haqeekat Kya Hai,
Ankho Ke Samne Nazar Aata Hai
Dhoka Khane Se Tajurba Aksar Badh Jata Hai!!
कुछ लोग बेवफ़ाई करने के बाद भी
माफ़ी की उम्मीद कैसे कर सकते है
मोहब्ब्त के नाम पर धोखा देकर
ये लोग वफ़ा की उम्मीद कैसे रख सकते है!
पत्थरों के शहर इश्क़ कमाया..
नैनों का धोखा दिल ने चुकाया
Patharon Ke Shahar, Ishq Kamaya!!
Naino Ka Dhoka Dil Ne Chukaya!!
दिल में रख तुम्हें मैंने अपने दिल को ही है भूला रखा,
इश्क़ में मुश्किल है नही जानां खुद को धोखा देना ।।
किसी के बुरे प्रभाव से खुद को छिपाए रखना
क्योंकि तुझे मंजिल के सफर में कायम है रहना
इससे पहले कि कुछ गलत हो जाए,
खुद को धोखे के जहर से बचाए रखना!!