Get Dhanteras Festival Greetings Wishes in Hindi, Latest Happy Dhanteras Wishes, Shayari, Quotes in Hindi Status for Facebook, Whatsapp, Instagram and Other Social Media Website
धनतेरस का है त्योहार, खुशी है बहुत अपार
फिर से करेंगे समुद्र मंथन, आओ धन्वंतरि का करें अभिनन्दन
इस दिन करें कुछ काम सुगम, तभी बनेगा जीवन अनुपम
महावीर, यमराज, विष्णु, धन्वंतरि का होगा पूजन, धनतेरस की खुशियां होगी संग
घर में धन्य-धान्य की बरसात हो, हर जगह दीपक का प्रकाश हो
धनतेरस त्योहार सुख, शांति और समृद्धि का प्रतीक हो
सभी के जीवन से संकट,भय, द्वेष दूर हो
🙏 धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
जिन्दगी हमेशा सफलता कि और चलती रहे खुशी
कभी कम ना हो हमेशा आप के आसपास रहे और
जीवन में तरक्की इतनी हो कि लोग देखते रहे और
धन की प्राप्ति इतनी हो कि लक्ष्मी जी की कृपा
सदैव आप के ऊपर बनी रहे इसी धनतेरस के
पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई..।।
हे कुबेर महाराज!🙏
किसी को इतना अमीर भी ना बनाइए कि वो धन के अहंकार में इंसानियत को भूल जाए।
और किसी को इतना गरीब भी ना बनाइए कि वो गरीबी के चलते जीने की आश ही छोड़ दे।
बस सबको इतना दीजिए की वो खुशी से सर उठा कर जी सके और अपनी जिम्मेदारियों का आसानी से निर्वहन कर सके🙏🙏
Happy dhanteras.
धनतेरस है पर्व माँ लक्ष्मी का, सबपे माँ का प्यार रहे!
अन्न, धन सब भरा रहे, खुशियों से भरा त्यौहार रहे!
धन की ज्योत का प्रकाश,
पुलकित धरती, जगमग आकाश,
आज ये प्रार्थना है,
आप के लिए खास,
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर आस।!!💰🔅
असली धन दौलत सोना, चाँदी, पैसे नही होते
असली धन तो रिश्ते, इज्जत और पहचान होती है
जिन्होंने ये कमा लिया है उसे किसी और धन की कभी कमी नही लगेगी
दोस्ती से बड़ा
मुस्कुराहट से बड़ा
विश्वास से बड़ा
कोई धन नही
मेरे सभी दोस्तों को
आपकी मुस्कुराहटों को
आपके विश्वास के प्रति
धनतेरस की मंगल कामनाएं
मान लो ये बात मेरी
जीवनसाथी के प्यार के आगे
सभी धन दौलत है बेकार
ना करो पाने की झंझट
सोने चाँदी की
प्रेम वर्षा से भरा रहे
सदा घर भण्डार तेरा
जिस घर में स्नेह है रहती
माँ लक्ष्मी भी वहाँ है बसती
प्रेम पथ का अनुगमन कर देख
माँ लक्ष्मी की सदा पाता रहेगा उपहार
न होगा कम कभी धन धान्य का भंडार
आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏
Wish You A Very Happy And
Prosperous Dhanteras
आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो
हर दिल पर आपका राज हो
उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो।।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
साफ स्वच्छ है घर आँगन ।
दीप सजे हुए हैं द्वार मेरे ।।
माँ लक्ष्मी का करूँ प्रवेश ।
यहीं आस में हैं मेरे द्वार खुले ।।
मंगल बेला आयी है आज ।
धनतेरस का है पर्व आज ।।
खुशियों की है आयी सौगात ।
माँ लक्ष्मी करे ग्रह प्रवेश करते विनती हम आज ।।