Friends, You can get here best happy Happy Dev Uthani Ekadashi Wishes in Hindi Shayari With Images free download and share with you friends and family on Facebook, Instagram, X and WhatsApp Status Update
देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनायें पूरी करें
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं।
उठो देव हमारे,
उठो इष्ट हमारे खुशियों से आंगन भर दो
जितने मित्र-गण रहे सुख-दुख के सहारे
उन्हें खुशियों से नवाजें
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
गन्ने के मंडप सजायेंगे हम,
विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,
आप भी होना खुशियों में शामिल,
तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम।
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं
देवउठनी एकादशी पर हम
कामना करते हैं कि भगवान
विष्णु आपकी हर मनोकामना पूरी करें
देवउठनी एकादशी की
आपको एवं आपके परिवार को
हार्दिक शुभकामनाएं
उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरूड़ध्वज!
उतिष्ठ कमलकांत, त्रेलोक्यं मंगलम् कुरू!!
भगवान विष्णु आपको
सुख, शांति, समृद्धि, यश और
कीर्ति प्रदान करें।
देव उठानी एकादशी की
आपको हार्दिक शुभकामनाएं
तुलसी प्रिय विष्णु उठो, उठो हे देवा, सृष्टि के दाता उठो
करो पूर्ण सब काम, जिनसे बने जग में हमारा भी नाम।
हैप्पी देवउठनी एकादशी
हर घर के आँगन में तुलसी तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती वो घर स्वर्ग सामान है!
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
तुलसी का श्रृंगार करो, शालिग्राम का ध्यान करो
ऐसी जोड़ी कहां मिलेगी आओ कन्यादान करो
देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की
हार्दिक शुभकामनाएं
जिस घर में मां तुलसी रहती, वो घर स्वर्ग समान है।
तुलसी विवाह और देव उठनी ग्यारस की शुभकामनाएं!
आपके घर भी मंगल गीत गाये जाएं,
इस देवउठनी एकदादशी में
आपके घर सुख–समृद्धि और खुशियां हज़ार आएं!
हैप्पी देवउठनी एकादशी
भगवान विष्णु को मनाएं उन्हें नींद से जगाएं
इस देवउठनी एकादशी पर विष्णु जी से आशीर्वाद पाएं
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
सबसे सुंदर वो नजारा होगा,
दीवारों पर दीयों की माला होगी,
हर आंगन में तुलसी मां विराजेगी और
मां तुलसी का विवाह होगा।
शुभ तुलसी विवाह
हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान विष्णु आपके जीवन में
आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें और सारी मनोकामना पूरी करें।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
हर घर के आंगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है जिस घर में
ये तुलसी रहती वो घर स्वर्ग सामान है
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं
तुलसी विवाह के इस पवित्र दिन पर,
आपका जीवन भगवान विष्णु के दिव्य आशीर्वाद और
देवी तुलसी की पवित्रता से भरा हो।
शुभ उत्सव!
देवउठनी ग्यारस के दिन तुलसी विवाह दिवस है।
इस खास मौके पर
आपको हार्दिक शुभकामनायें
Also View This