Get Best Wishes for Dev Uthani EKadashi and Gyaras Wishes for Facebook, Whatsapp, Instagram Status Update in Hindi Shayari for Friends and Family

देवउठनी एकादशी
की आपको हार्दिक शुभकामनाएं,
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।

भगवान विष्णु की कृपा से
आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहे।
Happy Dev Uthani Ekadashi
इस पवित्र अवसर पर
भगवान विष्णु की कृपा से
आपके जीवन में खुशियों की बौछार हो,
आपका हर कार्य सफल हो और
परिवार में सुख-शांति का वास हो।
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
हर घर के आंगन में तुलसी
तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती
वो घर स्वर्ग सामान है!
सबसे सुंदर वो नजारा होगा
दीवार पे दीयों का माला होगा
हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी और
आपके लिए पहला विश हमारा होगा
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं!

भगवान विष्णु आपके जीवन में
सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें,
हैप्पी देवउठनी एकादशी!
आपके घर भी मंगल गीत गाये जाएं
इस देवउठनी एकदादशी में आपके घर
सुख – समृद्धि और खुशियां हज़ार आएं।
हैप्पी देवउठनी एकादशी

भगवान विष्णु के नींद से जागने की
सभी भक्तों को बधाई
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं!

देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर
भगवान विष्णु आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

भगवान विष्णु आपके जीवन में,
आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें,
और सारी मनोकामना पूरी करें.
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं

देवों के जागृत होने के इस पावन अवसर पर
आप सभी को शुभकामनाएं
शुभ देवउठनी एकादशी!

हम प्रार्थना करते हैं कि
भगवान विष्णु आपके जीवन में
आने वाली सभी बाधाओं को दूर करें
और सारी मनोकामना पूरी करें।
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

तुलसी प्रिय विष्णु उठो, उठो हे देवा,
सृष्टि के दाता उठो करो पूर्ण सब काम,
जिनसे बने जग में हमारा भी नाम
हैप्पी देवउठनी एकादशी!

आपको एवं आपके परिवार को
देवोत्थान एकादशी के पावन पर्व की
हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान विष्णु को मनाएं,
उन्हें नींद से जगाएं
इस देवउठनी एकादशी को,
विष्णु जी से आशीर्वाद पाएं.
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं

देवउठनी एकादशी का पावन पर्व
आपके जीवन में नई उमंग और प्रेरणा लेकर आए
हैप्पी देवउठनी एकादशी!
तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे
सज गई उनकी जोड़ी
तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए
जल्दी ले के आओ पिया डोली
शुभ तुलसी विवाह

आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं
इस देवउठनी एकादशी में आपके घर
सुख – समृद्धि और खुशियां हज़ार आएं
हैप्पी देवउठनी एकादशी!
ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः!
सभी प्रदेशवासियों को देवउठनी एकादशी एवं
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
भगवान विष्णु के श्री चरणों में मेरा बारंबार वंदन
श्री हरि आप सभी को यश-कीर्ति एवं सुख-समृद्धि प्रदान करें
देवउठनी एकादशी आई,
सब के लिए मां तुलसी आशीर्वाद लाईं,
आप का घर सदा रहे खुशियों से भरा,
यही है मेरे और मेरे परिवार की प्रार्थना,
देवउठनी एकादशी की शुभकामनाएं
Also Read This